डीएनए हिंदी: राजस्थान के ग्रामीण इलाके के स्कूल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक छात्र ने स्कूल की मटकी से पानी पी लिया और यह पानी पीना उसके लिए मुसीबत बन गया. स्कूल के दफ्तर की मटकी से पानी पीने पर एक टीचर छात्र पर ऐसा भड़का कि उसने छात्र की बेतरतीब तरीके से पिटाई कर दी. छात्र को इस दौरान टीचर ने गंदी गालियां देकर जातिसूचक शब्द कहे और लात भी मारी. इस मारपीट के दौरान छात्र बुरी तरह घायल भी हो गया जिसके बाद आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

दरअसल, यह मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र का है. यहां के नेतराड गांव के हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र के पिता ने स्कूल के टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि 3 जुलाई को उनका बेटा स्कूल गया था तो उसने स्कूल में रखे मटके से पानी पी लिया जिसके चलते स्कूल टीचर डूंगरा राम भड़क गए और उन्होंने उनके बेटे को बुलाकर लात, घूंसों से बुरी तरह पीटा, जिसके चलते छात्र घायल भी हो गया. 

यह भी पढ़ें- 'वो मेरी कब्र खोदने की बात कर रहे, जो डर गया वो मोदी नहीं' छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री

प्राइवेट पार्ट में मारी लात

स्कूल में बेतरतीब तरीके से टीचर द्वारा हुई पिटाई पर पीड़ित स्टूडेंट के पिता ने कहा कि टीचर डूंगरा राम ने बेटे के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारी जिसके चलते उनके बेटे की हालत बिगड़ गई. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे बेटे को घर छोड़कर गए और दूसरे दिन बेटे ने दर्द होने पर उसने पहले अपने भाई और फिर परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी. छात्र के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलने के बाद ही छात्र के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 

टीचर ने खारिज किए सारे आरोप

वहीं पीड़ित छात्र के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों पर टीचर ने सफाई दी है. आरोपी टीचर डूंगरा राम ने कहा है कि सोमवार की बात है, जब मैंने स्टूडेंट को प्रार्थना के वक्त लाइन में लगने को कहा था. इसके अलावा स्टूडेंट को कुछ नहीं कहा. न कभी बच्चों से मारपीट की और न जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. टीचर ने आरोप लगाया कि उन्हें गांव की राजनीति या किसी अन्य कारण से परेशान करने के लिए केस दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें- सौ की स्पीड पर दौड़ रही ट्रेन में आग लगने से तीन कोच खाक, बाल-बाल बचे पैसेंजर, देखें Video

पुलिस पर भड़के परिजन

इस घटना को लेकर छात्र के भाई ने कहा है कि उसका भाई स्कूल के ऑफिस में मटके से पानी पीने गया था, इसी वजह से टीचर डूंगरा राम ने उसके भाई के साथ मारपीट की जिसके चलते उसके गुप्तांगों में गंभीर चोट आई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी तक टीचर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें- इस राज्य में कुंवारों को भी मिलेगी 2750 रुपये की मंथली पेंशन, जानें क्या है योजना की शर्तें

पुलिस ने दिया है जांच का आश्वासन

वहीं इस मामले में चौहटन थाना क्षेत्र के डीएसपी धर्मेंद्र डूकिया का बयान भी सामने आया है. डीएसपी ने कहा है कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर स्टूडेंट का मेडिकल करवा लिया है. मटकी से पानी पीने जैसे आरोप पर पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है, जिसके आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
teacher beaten dalit student brutally who drink water form school pot in barmer rajasthan
Short Title
दलित छात्र ने स्कूल की मटकी से पिया पानी तो भड़के टीचर, पिटाई में किया घायल और द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
teacher beaten dalit student brutally who drink water form school pot in barmer rajasthan
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

दलित छात्र ने स्कूल की मटकी से पिया पानी तो भड़के टीचर, पिटाई में किया घायल और दीं गालियां