डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक निजी स्कूल में मत्थे पर टीका लगाकर आना बैन कर दिया है. यहां के एक शिक्षक ने कहा है कि बच्चे स्कूल में तिलक लगाकर न आए. इसके बावजूद कई बच्चे दूसरे दिन तिलक लगाकर आए तो टीचर काफी भड़क गए. उन्होंने छात्रों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया. उन्होंने कहा छात्रों को धमकी दी है कि शिक्षक गुस्से से लाल हो गया और कहा कि तुम लोगों की टीसी नहीं देंगे. उन्होंने कहा है कि इससे भविष्य छात्रों का खराब रहेगा.
वहीं इस मामले में जब बात फैली तो कुछ हिंदू संगठन के लोग स्कूल पहुंचे और कहा कि तिलक लगाकर स्कूल क्यों नही आ सकते? मामला बढ़ता देंख स्कूल प्रबंधक ने अपनी सफाई दी है और से वाकये को राजनीति से प्रेरित बताया है. यह मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र में के साईं बाल विज्ञान शिशु विहार स्कूल का है. इस स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नाबालिग छात्र स्कूल में तिलक लगाकर नहीं आने की बात कहते नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश से डूबी दिलवालों की दिल्ली, सड़क से रेलवे ट्रैक तक चक्का जाम से जनता बेहाल
तिलक लगाकर आए तो नहीं मिलेगी टीसी
स्कूल के छात्र के मुताबिक स्कूल प्रबंधक ने धमकी दी है कि अब आगे से तिलक लगाकर स्कूल में आए तो टीसी नहीं देंगे. स्कूल के टीचर का कहना है कि इस मामले में वह सिर्फ छात्रों के परिजनों से बात करके उन्हें ही जवाब देंगे. स्कूल प्रबंधक का कहना है स्कूल में सभी धर्म के बच्चे आते हैं. शुरू में तो एक छात्र माथे पर बड़ा सा तिलक लगाकर आया. उसको देख करीब 22 और छात्र तिलक लगाकर आने लगे.
सफाई में क्या बोले स्कूल प्रबंधक
स्कूल प्रबंधक ने कहा है कि छात्र काफी साल से छोटे-छोटे तिलक लगाकर आते थे और उन्हें कुछ मनाही भी नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बड़े-बड़े तिलक लगाकर आ रहे थे. इसलिए उन्हें बड़े तिलक लगाकर नहीं आने को कहा गया था. स्कूल प्रबंधक ने तिलक लगाने से जुड़े इस विवाद को लेकर कहा है कि स्कूल में बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें- UCC पर RSS के संगठन ने विधि आयोग को दी सलाह, 'पहले आदिवासियों के रीति-रिवाजों को समझें'
उन्होंने छात्रों के धर्म को लेकर कहा कि जो जिस धर्म से आता है, सभी का स्कूल में सम्मान है. हम पिछले 35 सालों से स्कूल संचालित कर रहे हैं. कुछ लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं, जिसके कारण हमने सभी छात्रों को उनके हिसाब से स्कूल आने की परमिशन दे दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब सभी छात्रों को धर्मों का पालन करने की अनुमति दे दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्कूल में तिलक लगाकर आना बैन, टीचर बोले- तोड़ा नियम तो नहीं मिलेगी TC