डीएनए हिंदी: बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga) एक दिन के सियासी ड्रामे के बाद घर पहुंच गए हैं. वहीं घर पहुंचने के बाद भी बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है. उन्होंने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को संदेश देना चाहता हूं कि जो गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) की बेअदबी करने वालों के खिलाफ आवाज को दबाना चाहते हैं, उन्हें हम माफ नहीं करेंगे. कश्मीरी पंडितों की बात उठाना गलत है तो ये बात हम उठाते रहेंगे.
अचानक हुई थी गिरफ्तारी
Tajinder Singh Bagga ने कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से आज 15 से 20 घर के अंदर आए. मैं 8 बजे सोकर उठा ही था तो अचानक 7-8 लोगों ने पकड़कर गाड़ी में डाल दिया. मुझे पगड़ी और चप्पल भी नहीं पहनने दी गई. मुझे गुंडा कहने वालों को खुद देखना चाहिए कि ताहिर हुसैन, अमानतुल्लाह खान और निशा सिंह कौन हैं. मैं आगे की सुनवाई में पूरा सहयोग करूंगा.
Asaduddin Owaisi ने मुसलमानों को फिर दिखाया BJP का डर, PM Modi के लिए कह दी ये बात
देर रात पहुंचे थे कोर्ट
आपको बता दें कि Tajinder Singh Bagga को देर रात जज के सामने पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने बग्गा को सोमवार को अपना बयान देने के लिए कहा है. बग्गा को कंधे में चोट आने कारण उन्हें सोमवार तक का समय दिया गया है. एसएचओ को सुरक्षा देने के लिए कहा गया है. जिसके बाद तजिंदर सिंह बग्गा को घर भेज दिया गया. उनका सर्च वारंट कैंसिल कर दिया गया है.
Tajinder Bagga की देर रात 12 बजे हुई मजिस्ट्रेट के सामने पेशी, शरीर पर मिले चोट के निशान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
- Log in to post comments
Tajinder Singh Bagga ने घर पहुंचने पर फिर बोला केजरीवाल पर हमला, AAP नेताओं को बताया गुंडा