डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) के रामकोला थाने के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर को बीजेपी (BJP) प्रचार करना और पार्टी की जीत पर मिठाई बांटना भारी पड़ गया. इस बीजेपी समर्थक की खुशी कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने बाबर की जान ले ली है. जानकारी के मुताबिक बाबर के पट्टेदारों ने ही उसकी पिटाई की थी जिससे उसके भयंकर चोटें आईं थीं और लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बच सकी.
परिजनों ने जाहिर किया गुस्सा
गौरतलब है कि बाबर की मौत की यह घटना 20 मार्च की है जब रविवार को बीजेपी समर्थक बाबर का शव गांव में पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए. उसके परिजनों ने शव को दफनाने से मना कर दिया. इसके बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए. वहीं इस इस घटना पर मृतक बाबर के परिजनों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर बीजेपी का प्रचार कर रहा था. पिटाई की वजह से बाबर बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई.
21 मार्च को एक मामला पंजीकृत किया गया था जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई थीं, इलाज के दौरान 25 मार्च को उसकी मौत हो गई। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ़्तार करके जेल भेजा जा चुका है। वादी और प्रतिवादी दोनों एक ही समुदाय के हैं: संदीप वर्मा, डीएसपी खड्डा, कुशीनगर pic.twitter.com/X0FqXNAgRV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2022
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
इस विवादित घटना को लेकर एसडीएम वरुण कुमार पाण्डेय ने बताया, " मृतक परिजनों ने एफआईआर लिखवाई है. परिजनों ने कुछ और नाम दिए हैं जिन्हें विवेचना में लिया जाएगा. सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी." वहीं इस मामले में डीएसपी संदीप वर्मा ने बताया कि 21 मार्च को एक मामला रजिस्टर किया गया था जिसमें एक शख्स को गंभीर चोटें आई थीं, इलाज के दौरान 25 मार्च को उसकी मौत हो गई. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. मृतक और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं.
Covid: शंघाई में लगा लॉकडाउन, क्या भारत में भी आने वाली है चौथी लहर?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments