Swati Maliwal at Arvind Kejriwal House: दिल्ली में विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Election 2025) की सरगर्मी के बीच स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) फिर से एक्टिव हो गई हैं. दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की पूर्व चेयरपर्सन मालीवाल गुरुवार दोपहर को तीन गाड़ियों में विकासपुरी से कचरा भरकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पहुंच गई. AAP की ही राज्य सभा सांसद मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उन्हें हिरासत मे ले लिया. उन्होंने आप की दिल्ली सरकार पर सफाई व्यवस्था मुहैया कराने में फेल रहने और राजधानी को कूड़ेदान में बदल देने का आरोप लगाया.

'सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी'
स्वाति मालीवाल ने पुलिस हिरासत में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,'पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया गया है. दिल्ली के हर कोने में गंदगी, टूटी सड़कें और ओवरफ्लो नालियां हैं. यह विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है. मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं. मैं उनसे कहूंगी कि सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी. मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से.'

'केजरीवाल से पूछने आई हूं कि दिल्ली कूड़ा कहां फेंके?'
स्वाती मालीवाल ने केजरीवाल के घर जाने से पहले एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा,'3 ट्रक में कचरा लेकर केजरीवाल के घर पहुंचने वाली हूं. केजरीवाल जी डरना मत, जनता के सामने आना और देखना क्या हाल बनाया है दिल्ली का आपने. विकासपुरी की महिलाओं ने शिकायत की थी कि सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर विधायक साफ नहीं करा रहे हैं. मैं महिलाओं के सफाई अभियान में भाग लेने आई हूं. अरविंद केजरीवाल के घर यह कूड़ा ले जाकर उनसे पूछेंगे कि आपने दिल्ली को जो गंदगी का तोहफा दिया है, उसका क्या करें? केजरीवाल अब आम आदमी नहीं हैं, उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है.'

लगातार चल रही है मालीवाल और केजरीवाल के बीच तकरार
स्वाती मालीवाल आम आदमी पार्टी की ही राज्य सभा सांसद हैं. कुछ समय पहले तक उन्हें केजरीवाल के बेहद करीबी माना जाता था. इसी कारण केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली महिला आयोग के चेयरपर्सन पद से हटाकर राज्य सभा भेजा था. इसके बाद अचानक दोनों के बीच तकरार शुरू हो गईं. यह तकरार उस समय चरम पर पहुंच गई, जब केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर उनके पीए ने कथित तौर पर मालीवाल के साथ मारपीट करते हुए उन पर जानलेवा हमला किया. यह मामला पूरे देश में गूंजा था. हालांकि केजरीवाल और आप ने मालीवाल पर भाजपा के इशारे पर झूठे आरोप लगाने का दावा किया था. अब विधानसभा चुनावों के बीच एक बार फिर मालीवाल का सक्रिय होना आप के लिए मुसीबत बन सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
swati maliwal reached arvind kejriwal house with garbage threw outside says sudhar jao warna janata sudhaar degi janta delhi police arrest read delhi news
Short Title
'मुस्कुराइए आप दिल्ली में हैं' केजरीवाल के घर मालीवाल ने फेंका कचरा, बोलीं- शहर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swati Maliwal ने Arvind Kejriwal के घर के बाहर ट्रकों से कूड़ा लाकर फेंका है.
Caption

Swati Maliwal ने Arvind Kejriwal के घर के बाहर ट्रकों से कूड़ा लाकर फेंका है.

Date updated
Date published
Home Title

'मुस्कुराइए आप दिल्ली में हैं' केजरीवाल के घर मालीवाल ने फेंका कचरा, बोलीं- शहर बना दिया कूड़ेदान

Word Count
573
Author Type
Author