Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के आरोपों में 4 दिन से चुप्पी साधे बैठे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शनिवार शाम को सभी के सामने आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. स्वाति मालीवाल केस में अपने पीए विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर 'जेल-जेल का खेल' खेलने का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने चुनौती दी है कि एक-एक करके AAP नेताओं को गिरफ्तार करने के बजाय एक साथ सभी को गिरफ्तार कराकर दिखाएं. केजरीवाल ने कहा,' मैं कल (रविवार 19 मई) अपने सभी नेताओं के साथ BKJP हेडक्वार्टर आ रहा हूं. यदि आपमें हिम्मत है तो हम सभी को एकसाथ गिरफ्तार करके दिखाएं.'
यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया गिरफ्तार
2 मिनट 49 सेकंड के लाइव वीडियो में दिया चैलेंज
केजरीवाल ने शनिवार शाम को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के जरिये अपनी बात रखी है. केजरीवाल ने करीब 2 मिनट 49 सेकंड के वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चैलेंज दिया है. खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने आप के गिरफ्तार होने वाले नेताओं के साथ ही अपने पीए विभव कुमार (Bibhav Kumar) की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया, लेकिन स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं केजरीवाल के खास सहयोगी विभव कुमार, जिनकी गिरफ्तारी पर घमासान
'हमारे पीछे पड़ गए हैं ये लोग'
अरविंद केजरीवाल ने कहा,'आप लोग देख रहे हैं कि किस तरह से ये (पीएम मोदी) आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं. एक के बाद एक हमारे नेताओं को जेल में डाल रहे हैं. मुझे जेल में डाल दिया. मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया. आज मेरे पीए को भी जेल में डाल दिया. राघव चड्ढा अभी-अभी लंदन से लौटे हैं. अब ये कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी जेल में डालेंगे. थोड़े दिन में ये सौरभ भारद्वाज को भी जेल में डालेंगे, आतिशी को भी जेल में डालेंगे.'
यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: आरोपी विभव कुमार के वकील पहुंचे अग्रिम जमानत मांगने, पुलिस बोली- हम कर चुके गिरफ्तार
'हमारा कसूर क्या है? क्यों ये हम सबको जेल में डालेंगे?'
केजरीवाल ने आगे कहा,' मैं सोच रहा हूं कि हमारा कसूर क्या है? क्यों ये हम सबको जेल में डालना चाहते हैं? हमारा कसूर ये है कि हमने गरीब बच्चों की शिक्षा का अच्छा इंतजाम किया है. सरकारी स्कूल बनाए हैं. ये नहीं बना सके. इसलिए ये लोग दिल्ली के सरकारी स्कूल बंद करना चाहते हैं. हमारा कसूर दिल्ली के लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनाए, फ्री दवाई का इंतजाम किया, अच्छा इलाज दिया. ये ऐसा नहीं कर पाए, इसलिए मोहल्ला क्लीनिक बंद करना चाहते हैं.' केजरीवाल ने कहा,'पहले दिल्ली में 10-10 घंटे पावर कट होता था, हमारा कसूर ये है कि हमने 24 घंटे बिजली दी. दिल्लीवालों के लिए बिजली फ्री कर दी. ये इसे रोकना चाहते हैं, क्योंकि ये इनके बस की बात नहीं है.'
प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं? एक साथ सभी को गिरफ़्तार कर लीजिए - CM @ArvindKejriwal l LIVE https://t.co/0LIUQdK9PZ
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
'प्रधानमंत्री जी, एक-एक करके क्या गिरफ्तार कर रहे हैं'
केजरीवाल ने कहा,'प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं? आप ये जेल-जेल का खेल क्यों खेल रहे हो? कभी एक को जेल में डालते हो, कभी दूसरे को. कल (रविवार 19 मई) मैं 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर आ रहा हूं. अपने साथ आप के सभी नेताओं, सांसदों, विधायकों को भी लाऊंगा. आप एक साथ सभी को गिरफ्तार कर लीजिए. जिस-जिस नेता को जेल में डालना चाहते हैं, एकसाथ डाल दीजिए.'
यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं Swati Maliwal? लाखों की सैलरी वाली आईटी की जॉब छोड़ी, अन्ना आंदोलन के बाद मिली पहचान
'आम आदमी पार्टी विचार है, क्रश नहीं कर पाएंगे'
केजरीवाल ने कहा,' यदि आपको लगता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर भाजपा हमें क्रश कर देगी, तो ये नहीं होने वाला है. आम आदमी पार्टी एक विचार है, जो पूरे देश के लोगों के दिल में है. आप जितना आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालेंगे, उससे 100 गुना नेता ये देश पैदा करेगा.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Arvind Kejriwal ने दी चुनौती, 'कल 12 बजे सारे नेता लाऊंगा BJP हेडक्वार्टर, गिरफ्तार कर लेना'