डीएनए हिंदीः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली के सैनिक फार्म में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं. ईसाई धर्म की महिला से शादी करने पर भले ही तेजस्वी के मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) नाराज हों, लेकिन इस शादी को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने तेजस्वी का साथ दिया है.
'तेजस्वी ने दिखाई हिम्मत'
मोदी ने कहा कि तेजस्वी ने अंतरजातीय विवाह कर बड़ा और अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने हिम्मत दिखाई है. पत्रकारों से चर्चा के दौरान तेजस्वी की शादी से जुड़े प्रश्न पर भाजपा (BJP) नेता ने तेजस्वी को अंतरजातीय विवाह करने को लेकर बधाई दी.
मोदी ने कहा, 'उन्होंने बहुत बड़ा और अच्छा काम किया है. तेजस्वी ने हिम्मत दिखाई है. उन्होंने एक मानक बनाया, जिसका राजद के दूसरे लोगों को भी अनुसरण करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कभी Lalu Yadav के चहेते रहे साधु यादव यूं हो गए उनसे दूर
सशील कुमार मोदी ने कहा, 'मैंने भी अंतरजातीय विवाह किया था. ऐसे कार्यों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. बिहार सरकार (Government of Bihar) भी अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार प्रोत्साहन राशि देती है और अगर तेजस्वी यादव या कोई भी ऐसी शादी करते हैं और वे आवेदन करेंगे तो उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा.'
'न्योता मिलेगा तो जरूर जाऊंगा'
इस दौरान जब मोदी से तेजस्वी के बहुभोज में जाने को लेकर एक सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अगर मुझे उस भोज का न्योता मिलता है तो जरूर जाऊंगा. लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) मेरे बेटे की शादी में भी आए थे.'
ये भी पढ़ें- PHOTOS: जानें कौन हैं तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल, कैसे हुई थी दोनों की दोस्ती
हालांकि इस दौरान सुशील मोदी ने तेजस्वी के मामा साधु यादव की नाराजगी से जुड़े किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया.
(इनपुट- आईएएनएस)
- Log in to post comments