डीएनए हिंदी: शीना बोरा मर्डर केस में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान इस केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी गई है. सुनवाई के दौरान इंद्राणी की तरफ से वरिष्ट वकील मुकुल रोहतगी पेश हुए थे. उन्होंने कहा कि आरोपी इंद्राणी पिछले 6.5 साल से जेल में हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 6.5 साल से जेल में रहने के आधार पर जमानत का आदेश दिया है. इंद्राणी के वकील की तरफ से दलील दी गई कि उसका मुकदमा छह साल से भी ज्यादा समय से चल रहा है. अभी इसके जल्द निपटने की कोई संभावना नहीं है.
Supreme Court grants bail to Indrani Mukherjea, prime accused in Sheena Bora murder case.
— ANI (@ANI) May 18, 2022
क्या है मामला
बता दें कि 10 साल पहले साल 2012 में शीना बोरा (Sheena Bora) की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है. इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी को उसके ड्राइवर द्वारा किए गए खुलासे के बाद 2015 में गिरफ्तार किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी को जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश