डीएनए हिंदी: शीना बोरा मर्डर केस में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान इस केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी गई है. सुनवाई के दौरान इंद्राणी की तरफ से वरिष्ट वकील मुकुल रोहतगी पेश हुए थे. उन्होंने कहा कि आरोपी इंद्राणी पिछले 6.5 साल से जेल में हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 6.5 साल से जेल में रहने के आधार पर जमानत का आदेश दिया है. इंद्राणी के वकील की तरफ से दलील दी गई  कि उसका मुकदमा छह साल से भी ज्यादा समय से चल रहा है. अभी इसके जल्द निपटने की कोई संभावना नहीं है.

क्या है मामला
बता दें कि 10 साल पहले साल 2012 में शीना बोरा (Sheena Bora) की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है. इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी को उसके ड्राइवर द्वारा किए गए खुलासे के बाद 2015 में गिरफ्तार किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
supreme court grants bail to indrani mukherji in sheena bora murder case
Short Title
शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी को जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इंद्राणी मुखर्जी को मिली जमानत
Caption

इंद्राणी मुखर्जी को मिली जमानत

Date updated
Date published
Home Title

शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी को जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश