डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट आज समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी है. फैसले को सुरक्षित रखा गया है. गुरुवार को यह फैसला हो जाएगा कि आजम खान को जमानत मिलेगी या उन्हें अभी जेल में रहना होगा. आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के कई मामलों में आजम खान लंबे समय से जेल में बंद हैं

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एस गोपन्ना की बेंच अपना फैसला सुनाएगी. दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आजम खान की जमानत याचिका का विरोध किया है. हालांकि, पिछले हफ्ते ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान को जमीन कब्जाने के एक मामले में अंतरिम जमानत दे दी थी. आजम खान फरवरी 2020 से यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Survey: आज कोर्ट में पेश होगी ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट, इन याचिकाओं पर भी सुनवाई

बेटे और पत्नी को पहले ही मिल चुकी है जमानत
दरअसल, आजम खान पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जा करने और फर्जी सर्टिफिकेट जैस मामले चल रहे हैं. उनके खिलाफ 87 मामले चल रहे हैं जिसमें से 86 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है. इससे पहले उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे आजम अब्दुल्ला को जमानत मिल चुकी है. अब शत्रु संपत्ति मामले में आजम खान को जमानत मिलनी बाकी है. हालांकि, उनके खिलाफ कुछ नए मामले भी दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Places of worship act का क्या है सेक्शन-4 जिससे ज्ञानवापी और मथुरा को मिल सकती है राहत?

नए मामले दर्ज करने और जमानत में देरी के मामले में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब-तलब किया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हाई कोर्ट को भी फटकार लगाई थी कि 137 बिनों बाद भी जमानत पर फैसला क्यों नहीं दिया गया. इस मामले में यूपी सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि आजम खान को जमानत न मिल पाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
supreme court to give verdict on interim bail plea of sp leader azam khan
Short Title
Azam Khan का क्या होगा? अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)
Caption

सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Azam Khan का क्या होगा? अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला