डीएनए हिन्दी: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पेगासस मामले पर सुनवाई करते हुए टेक्निकल कमिटी को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 4 सप्ताह का और समय दिया है. ध्यान रहे कि टेक्निकल कमिटी ने कोर्ट से इस मामले में कुछ और समय देने का आग्रह किया था.

इस मामले की सुनवाई करने वाले बेंच की अध्यक्षता चीफ जस्टिस एनवी रमना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मई के अंत तक तकनीकी कमिटी अपनी जांच पूरी कर लेगी। उसके बाद मामले की निगरानी कर रहे जज को सूचित किया जाना चाहिए.

रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले की निगरानी कर रहे जज इसका अध्ययन करेंगे और उसे अंतिम रूप देंगे. मामले की निगरानी कर रहे जज 20 जून तक बेंच को यह रिपोर्ट सौंप देंगे.

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid: जुमे की नमाज के लिए जुटी भारी भीड़, गेट बंद कर लौटाने पड़े लोग

टेक्निकल कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने 29 मोबाइलों की जांच की है जिसमें पेगासस के उपयोग होने की शिकायत मिली थी. इस मामले में कुछ शिकायतकर्ताओं और पत्रकारों के भी बयान दर्ज किए गए हैं.सुप्रीम कोर्ट देश के इस बहुचर्चित जासूसी मामले की अगली सुनवाई जुलाई में करेगी.

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टाला ज्ञानवापी का मामला, छुट्टियों के बाद 6 जुलाई को होगी सुनवाई

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में इस मामले की जांच काआदेश दिया था. पेगासस जासूसी कांड का मामला पिछले साल एक विदेशी मीडिया संस्थान द्वारा उठाया गया था. उस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सरकार ने 300 से अधिक लोगों के मोबाइल फोन की जासूसी इस सॉफ्टवेयर की मदद से करवाई है. रिपोर्ट में सभी नंबर भी जारी किए गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Supreme Court extends time for submitting report on Pegasus case
Short Title
पेगासस जासूसी कांड: SC ने टेक्निकल कमेटी को 4 हफ्ते का और समय दिया 
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pegasus
Caption

पेगासस जासूसी कांड

Date updated
Date published
Home Title

Pegasus Case: सुप्रीम कोर्ट ने टेक्निकल कमेटी को 4 हफ्ते का और समय दिया