डीएनए हिंदी: हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने प्रदेश के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों (Summer vacations) की घोषणा कर दी है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल 1 जून से 30 जून तक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई दो साल तक प्रभावित रही. इसे देखते हुए सरकार ने गर्मियों की छुट्टियों के बीच भी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए हैं. 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी घर पर ही टैब से ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- DU-जामिया समेत कई यूनिवर्सिटी नहीं लेंगी CUET के तहत पीजी का दाखिला, जानें कैसे मिलेगा प्रवेश
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, छुट्टियों में पढ़ाई से बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आएगा क्योंकि दो साल कोरोना में बच्चों की पढ़ाई खासी प्रभावित हुई थी. पिछली बार वाट्सअप ग्रुप पर शिक्षा सामग्री भेजी गई थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा. अब टैब के जरिए स्टूडेंट और टीचर एप से पढ़ाई करवाई जाएगी.
इस एप में पूरा डाटा स्टोर रहेगा कि शिक्षक की ओर से कितना काम करवाया गया और विद्यार्थी ने कितना काम किया है. टैब से पढ़ाई को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने कि मिल रहा है. छुट्टियों से पहले प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को टैबलेट बांट दिए जाएंगे. ऑनलाइन पढ़ाई में कोई बाधा न आए, इसके लिए भी जिला शिक्षा अधिकारियों को टैब वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Taj Mahal case: महंत परमहंस दास को ताजमहल में एंट्री मिले या नहीं? हाईकोर्ट में सुनवाई आज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Haryana में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, 30 जून तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल