डीएनए हिंदी: विवादित बयानों के लिए मशहूर संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लोकसभा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने एक बार फिर देश में मुसलमानों की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है . उन्होने सीधे तौर पर मोदी सरकार (Modi Government) पर सवाल करते हुए कहा है कि आखिर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने मुसलमानों के लिए किया क्या है. उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को मुल्क और कौम दोनों को बचाने के लिए संघर्ष करना है.
कौम का उठाया मुद्दा
SP सांसद ने कहा है कि मैं उनको धन्यवाद देता हूं जो इस मकसद में उनके साथ खड़े हैं. हमें इस मंजिल को तय करने के लिए बहुत समय लगा है जो आज माहौल है, उस पर कुछ अमल होना चाहिए. ये बात स्टेज तक ही नहीं, हमारी कौम के बड़े और कमजोर तबके तक जानी चाहिए. केंद्र की सत्ता पर निशाना साधते हुए बर्क ने कहा, "हिन्दुस्तान के हुक्मरानों से ये कहना चाहता हूं. खोद के ना निकालो हमारे जख्मों को. हमारे नामों से तुम्हारा नाम जाना जाता है."
मोदी सरकार पर साधा निशाना
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, "मोदी साहब ने मुसलमानों और पिछड़ों के लिये ऐसा किया ही क्या है. अब तक इन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया कि हम सब अमन या शांति से रह सकें. आप सब यहां आए हैं. मिल-जुलकर कुछ ऐसा करें कि हालात बदलें. कठिन समय में मुसलमानों ने बड़ी शांति से इन हालातों का समय समय पर सामना अच्छे से किया है."
ज्ञानवापी को लेकर भी दे चुके हैं बयान
आपको बता दें कि आए दिन बर्क अपने बयान को लेकर विवादों में रहते हैं. हाल ही में ज्ञानवापी मामले को लेकर भी उन्होंने बयान दिया था कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोई ‘शिवलिंग’ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्थिति 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पैदा की जा रही है.
PFI नेता ने हाई कोर्ट के जज को कहा था- आपका अंडरवियर भगवा है, पुलिस ने धर दबोचा
इसके साथ ही बर्क ने यह भी कहा कि अयोध्या में भले ही राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है लेकिन वहां एक मस्जिद है. इसके पहले अनुच्छेद 370 से लेकर तीन तलाक के मुद्दे पर भी वो विवादित बयान दे चुके हैं जिससे वो राष्ट्रीय राजनीति की सुर्खियों में आ गए थे.
लोकसभा चुनाव के लिए अभी से प्लान तैयार कर रहे हैं अखिलेश यादव, क्या है नई रणनीति?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments