डीएनए हिंदी: बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज अहमद उर्फ ​​पप्पू की मंगलवार रात उनके घर के पास अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को कहा कि तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अहमद आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार कर घर लौट रहे थे तभी हमलावरों ने उनका गला काट दिया. परिजन उन्हें तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मौके पर पहुंचा पुलिस बल

वहीं चुनाव से पहले हुई हत्या की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मृत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. घटना की महत्वपूर्ण जानकारी देने वालों को एक लाख रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की गई है. संवेदनशील स्थिति को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और DIG समेत वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए हैं. 

सपाईयों ने जताया समर्थन

वहीं इस खबर फैलते ही बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी से जुड़े मृतक के समर्थक और पूर्व मंत्री एस पी यादव अस्पताल पहुंच गए. पूर्व मंत्री ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने की घोषणा की और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पप्पू तुलसीपुर विधानसभा सीट से पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार थे.

Url Title
sp leader firoz ahmed pappu killed in night at balrampur uttar pradesh
Short Title
सपा ने रद्द किए अपने स्थानीय कार्यक्रम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sp leader firoz ahmed pappu killed in night at balrampur uttar pradesh
Date updated
Date published