डीएनए हिंदीः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) व उनकी एक बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. कोरोना पॉजिटिव (Coronoa Positive) पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. कोरोना की दूसरी लहर में अखिलेश यादव भी संक्रमित हुए थे. डिंपल यादव ने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. डिप्टी सीएमओ डॉ मिलिंद वर्धन ने भी डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बुखार आने के बाद अपनी कोरोना जांच कराई थी. 

डॉ मिलिंद वर्धन ने बताया कि बुखार आने पर बेटी का कल टेस्ट हुआ था जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई गई. कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिंपल यादव का सैंपल लिया गया आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब उनके स्टाफ के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 5 दिनों के भीतर 128 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

दूसरी तरफ भारत में बढ़ते ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों के बीच दो वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि फरवरी 2022 तक देश में कोविड-19 (Covid-19) की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. यह लहर कम असरदार होगी.  IIT कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल और IIT हैदराबाद के प्रोफेसर एम विद्यासागर ने संयुक्त तौर पर यह आशंका जताई है.

Url Title
SP chief akhilesh yadav wife dimple yadav and daughter tested covid positive
Short Title
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी Dimple Yadav और उनकी एक बेटी कोरोना पॉजिटिव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SP chief akhilesh yadav wife dimpal yadav and daughter tested covid positive
Caption

डिंपल यादव

Date updated
Date published