डीएनए हिंदी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान Sourav Ganguly की हालत ‘स्थिर’ बनी हुई है. गांगुली का जिस अस्पताल में उपचार चल रहा है उसने बुधवार को यह जानकारी दी.
कोविड-19 के लिए RT-PCR test का नतीजा पॉजिटिव आने के बाद गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वुडलैंड्स अस्पताल की महनिदेशक और सीईओ डॉ. रूपाली बासु ने कहा, "अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की हृदयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है, उन्हें बुखार नहीं है और बिना कृत्रिम सहायता के शरीर में Oxygen Level 99 प्रतिशत बना हुआ है."
उन्होंने कहा, "कल रात उन्होंने अच्छी नींद ली और आज नाश्ता तथा दोपहर का भोजन किया."
Sourav Ganguly को सोमवार रात ‘मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई थी. बयान के अनुसार, "मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखे हुए है."
गांगुली को इस साल पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. इसी साल उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
- Log in to post comments