डीएनए हिंदी: तमिलनाडु में बिहार के नागरिकों के साथ कथित मारपीट और बदसलूकी को लेकर वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु पुलिस ने रासुका लगाया है. बिहार पुलिस भी उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस मामले में अब बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने मनीष कश्यप का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि मनीष ने हमेशा ही बिहारी लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है. सोनू को अपने इस ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
मनीष कश्यप के समर्थन में ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा, "जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है. हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो. पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है. न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं. जो भी होगा सही ही होगा."
बढ़ती गर्मी के बीच कई राज्यों में जोरदार बारिश के आसार, जानिए दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा
जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा। 🙏
— sonu sood (@SonuSood) April 11, 2023
सोशल मीडिया पर लग गई क्लास
हालांकि सोनू सूद ने न्यायपालिका और कानून पर अपना विश्वास भी जताया है लेकिन उन्हें अब मनीष कश्यप के समर्थन में यह ट्वीट करने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ यूजर्स ने तो यह भी दावा किया है कि सोनू अपना यह ट्वीट मजबूरी में डिलीट करेंगे.
डिलीट करोगे या अफसोस करोगे?
— Samar Raj (@SamarRaj_) April 12, 2023
मगर असल सवाल है कब करोगे।🤔
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मनीष कश्यप की क्लास भी लगाई है और यह तक दावा किया है कि वह इस केस के बारे में ज्यादा कुछ जानते ही नहीं हैं.
जब मनीष कश्यप नफरत फैलाता है उस टाइम आप कहां चले जाते हो
— Akil khan (@Akilkhan_1) April 11, 2023
सोनू सूद महोदय, कृपया जहर उगलने वालो के सपोर्ट में ना आये, माना कि आप अच्छे इंसान है लेकिन मनीष कश्यप इंसानियत के नाम पर धब्बा है।
— Journalist Abdul salam Quadri (@Quadri_Editor) April 11, 2023
मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी दो राज्यों के बीच नफरत फैलाने का आरोपी है,@SonuSood जी आप उसका समर्थन करके अपनी छवि धूमिल मत करें।
— Chaudhary Rohit Singh Yadav (@BeingRohitYadav) April 11, 2023
आज दिल्ली से अजमेर के लिए चालू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए अब तक किन रूट पर हो चुकी है शुरुआत
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि तमिलनाडु के नाम पर वायरल एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ और इसमें बिहारी नागरिकों को मारने का दावा किया गया. इसको लेकर मनीष कश्यप ने वीडियो बनाए थे जिसको लेकर उन पर कार्रवाई की गई है. उन पर NSA तक लगाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मनीष कश्यप के सपोर्ट में सोनू सूद का ट्वीट, सोशल मीडिया पर लग गई क्लास