डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर अमेठी की जमीनें लूटने का आरोप लगाया है. अमेठी कांग्रेस का गढ़ रही है, ऐसे में उन्होंने गांधी परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सिर्फ 600 रुपये में 30 एकड़ जमीन किराए पर ली. अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार ने औद्योगीकरण के नाम पर किसानों और आम जनता की जमीनें हथिया लीं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा अमेठी में औद्योगीकरण के नाम पर किसानों की जमीनें हड़प लीं.'

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने आगे आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए बनाए जा रहे एक प्लॉट को गांधी परिवार ने एक कार्यालय के लिए हड़प लिया. उन्होंने दावा किया कि जो लड़कियां परिवार  के खिलाफ गईं और उनके खिलाफ धरना दिया, उन्हें जेल में डाल दिया गया.'

2014 के आम चुनाव में स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश के अमेठी में राहुल गांधी से हार गईं थीं. उन्होंने साल 2019 में राहुल गांधी से सीट छीनकर उस हार का बदला लिया था. राहुल गांधी अपना गढ़ नहीं बचा पाए थे. स्मृति ईरानी अमेठी में जमकर सक्रिय रहती हैं.

इसे भी पढ़ें- 'कंपनियों को क्यों पता हो महिला कर्मचारियों का मासिक धर्म,' पीरियड लीव पर फिर बोलीं स्मृति ईरानी

अपने परिवार के मतभेद पर स्मृति ने क्या कहा
स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने संघर्ष करके टाटा स्कॉलरशिप हासिल की थी. दिल्ली में हर काम का क्रेडिट उनके पिता को जाता था, वह अपनी पहचान बनाना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी योग्यता पर सब हासिल करना चाहती थी.  उन्होंने कहा, 'हमारे परिवार में बहुत मनमुटाव था क्योंकि मेरे माता-पिता अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं से थे. राजनीति एक परिवार के लिए क्या कर सकती है, मैंने इसे प्रत्यक्ष रूप से देखा है.'

पिता कांग्रेसी, मां संघी, ऐसा था स्मृति ईरानी का परिवार
स्मृति ईरानी ने कहा, 'उनके पिता कांग्रेसी , जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु के बाद राजनीति से संन्यास ले लिया था. मैंने अपने पिता को पूर्व प्रधानमंत्री की मौत पर रोते देखा है.' उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी मां जनसंघ का हिस्सा थीं और वह विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली कार्यालय की शाखा में सक्रिय रहती थीं.

इसे भी पढ़ें- सगाई में मैरिज हॉल को बनाया 'स्वर्ग', ट्रे लेकर हवा में लटकी लड़कियां, थीम पर मचा बवाल

इस वजह से गांधी परिवार को घेरती हैं स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने अपने पैतृक रिश्तेदारों की नाराजगी के बारे में भी बात की, जिन्होंने राजनीति में शामिल होने और भाजपा में शामिल होने के उनके फैसले पर सवाल उठाया था. राष्ट्रीय राजधानी में 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'इसलिए, जब मैं गांधी परिवार के खिलाफ बोलती हूं, तो मैं उस जुनून के साथ बोलती हूं क्योंकि मैंने यह सब देखा है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Smriti Irani alleges Gandhis robbed Amethi farmers Rented 30 acres for Rs 600 Congress BJP war of words
Short Title
गांधी परिवार पर जमीन हड़पने का आरोप क्यों लगा रही हैं स्मृति ईरानी?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Smriti Irani.
Caption

Smriti Irani.

Date updated
Date published
Home Title

गांधी परिवार पर जमीन हड़पने का आरोप क्यों लगा रही हैं स्मृति ईरानी?
 

Word Count
496