डीएनए हिंदी: पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम की सरकार (Sikkim Governemnt) ने अकुशल मजदूरों के लिए न्यूनतम दैनिक मजदूरी (Daily Wage) में 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. अब सिक्किम में अकुशल मजदूरों (Unskilled Workers) को एक दिन के काम के बदले 500 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, कुशल, अर्धकुशल और ज्यादा ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूरों के लिए दैनिक मजदूरी की अलग-अलग दरें तय की गई हैं. ज्यादा ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूरों को ऊंचाई के हिसाब से डेढ़ गुना और दोगुना तक भी मजदूरी दी जाएगी.
सिक्किम के श्रम मंत्री लोकनाथ शर्मा ने कहा कि अकुशल श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 11 जुलाई, 2022 से 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिए दैनिक मजदूरी 320 रुपये से बढ़ाकर 520 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए 335 रुपये से बढ़ाकर 535 रुपये की गई है. शर्मा ने कहा कि अधिक कुशल कर्मियों को अब प्रतिदिन 365 रुपये की जगह 565 रुपये मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- Swiggy डिलीवरी बॉय की इंसानियत को सलाम, मां को बेटे से मिलवाने के लिए बना 'हनुमान'
ज्यादा ऊंचाई पर मिलेगी दोगुना मजदूरी
मंत्री लोकनाथ शर्मा ने कहा कि यह मजदूरी 8,000 फुट तक की ऊंचाई पर काम करने वाले श्रमिकों के लिए लागू होगी. 8,001 से 12,000 फुट की ऊंचाई पर काम करने वालों को 50 प्रतिशत ज़्यादा मजदूरी दी जाएगी. वहीं, 12,001 से 16,000 फुट की ऊंचाई पर काम करने वालों को सामान्य से 75 प्रतिशत अधिक मजदूरी दी जाएगी. शर्मा ने कहा कि 16,001 फुट से अधिक ऊंचे स्थानों पर काम करने वालों को दोगुना मजदूरी मिलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस राज्य की सरकार ने दैनिक दिहाड़ी में कर दी 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानिए किसे मिलेगा फायदा