डीएनए हिंदीः कांग्रेस नेता और चर्चित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की रविवार को उनकी कार पर हमला करने के बाद अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा था कि उस पर आठ गोलियां चलाई गईं, जिससे हमले के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई. पंजाब पुलिस इस घटना को गैंगवार से जोड़ रही है. पंजाब के डीजीपी (DGP) वीके भावरा ने कहा कि मूसेवाला रविवार को अपनी बुलेटप्रूफ कार में बाहर नहीं गए थे. उन्हें पंजाब पुलिस की ओर से दो सुरक्षाकर्मी भी दिए गए थे. घटना के समय वह भी साथ नहीं थे.
एसआईटी कर रही जांच
पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने आगे कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक हमले में कम से कम तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया और 30 राउंड फायरिंग की गई. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसके आधार पर दो संदिग्ध गाड़ियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला की थार पर बरसाई गईं 30 से ज्यादा गोलियां, देखें तस्वीरें
नहीं हटाई गई थी सुरक्षा- डीजीपी
डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि घटना की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल से 30 खाली पेटी (अलग-अलग बोर) मिले हैं. ऐसा लगता है कि कम से कम 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल किया गया हो. डीजीपी ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम जरूर की गई थी, लेकिन हटाई नहीं गई थी. सरकारी सुरक्षा के अलावा सिद्धू का अपना निजी सुरक्षा दस्ता भी था. साथ ही वह घर से जब भी निकलते थे, बुलेटप्रूफ कार में ही सवार होते थे. लेकिन घटना के समय ना सरकारी सुरक्षाकर्मियों को साथ लिया, ना निजी सुरक्षा गार्ड साथ में थे और ना ही बुलेटप्रूफ कार पर सवार हुए.
ये भी पढ़ेंः Sidhu Moosewala Murder: कौन है पंजाबी सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिना बुलेट प्रूफ कार और कमांडो के घर से निकले थे मूसेवाला, पंजाब DGP बोले- गैंगवार में हुई हत्या