डीएनए हिंदी: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा ठंडा होता नहीं नजर आ रहा है. एक तरफ जहां भाजपा (BJP) समेत केन्द्र सरकार पंजाब सरकार पर आक्रामक है तो दूसरी ओर पंजाब की चन्नी सरकार ने इस मुद्दे पर एक हाइलेवल जांच कमेटी का गठन किया है. वहीं सियासी दांव पेंच के बीच पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर सुरक्षा की चूक का ड्रामा करने का आरोप लगाया है. 

ड्रामेबाजी कर रहे पीएम मोदी 

नवजोत सिंह सिद्धू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हमेशा ही आक्रामक बयान देते रहे हैं. वहीं अब उन्होंने पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे को ड्रामेबाजी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम ड्रामा कर रहे हैं. वहीं पीएम की पंजाब में रद्द हुई रैली को लेकर सिद्धू ने कहा है कि फिरोजपुर में भीड़ न होने के चलते रैली को रद्द किया गया है.  

इज्जत बचाने के लिए कर रहे ड्रामा

सिद्धू ने कहा कि पीएम की उस रैली में लोगों की भीड़ न होने के चलते भाजपा को पीएम की इज्जत बचानी थी. इसीलिए ये रैली रद्द कर दी गई. इसके चलते पीएम मोदी अपनी सुरक्षा के मुद्दे पर ड्रामा कर रहे हैं. सिद्धू ने पीएम मोदी की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील बात को हंसी में उड़ा दिया है. 

गौरतलब है कि पंजाब सरकार पर बीजेपी हमला बोल रही है. पंजाब के एडीजीपी की चिठ्ठी के मुताबिक पंजाब सरकार को किसानों के प्रदर्शन की पहले से जानकारी थी. एडीजीपी ने पत्र में ये भी लिखा था कि 5 तारीख को बारिश के अनुमान के साथ किसानों का धरना है, इसलिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाने चाहिए. इस चिट्ठी के आधार पर भाजपा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रही है.

Url Title
sidhu called pm security breach a drama in punjab
Short Title
पंजाब की चन्नी सरकार पर हमलावर है भाजपा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sidhu called pm security breach a drama in punjab
Date updated
Date published