Madhya Pradesh Viral Video: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दुखद हादसा हुआ है. एक योगा सेंटर में प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर हाथ में तिरंगा लेकर जोशीले अंदाज में गाना गा रहे और डांस कर रहे रिटायर्ड फौजी अचानक नीचे गिरकर बेहोश हो गए. प्रोग्राम में दर्शक के तौर पर मौजूद लोग इसे फौजी की परफॉर्मेंस का हिस्सा मानकर तालियां बजाते रहे. इसी दौरान फौजी की दिल के दौरे से मौत हो गई. शुक्रवार को हुए इस शॉकिंग हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो बेहद वायरल हो गया है. 


यह भी पढ़ें- New Delhi Railway Station को बम से उड़ाने की साजिश, कूड़े के ढेर में मिले दो ग्रेनेड?, जानें फिर क्या हुआ


क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में 73 साल के रिटायर्ड मिलिट्री अफसर बलवीर सिंह छाबड़ा फुल आर्मी ड्रेस में हाथ में तिरंगा झंडा पकड़े हुए दिख रहे हैं. छाबड़ा देशभक्ति गाने पर पूरे जोश के साथ तिरंगे को ऊंचा उठा-उठाकर डांस परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इंदौर के फूटी कोठी इलाके के एक योगा सेंटर के हॉल में चल रहे प्रोग्राम में बहुत सारे लोगों की भीड़ मौजूद है, जो छाबड़ा के जोश पर तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रही थी. इसी दौरान अचानक छाबड़ा की सांस फूलने लगती है. छाबड़ा पहले नीचे बैठे और फिर बेहोश होकर गिर गए. लोग वीडियो में उनके नीचे गिरने को भी एक्टिंग समझकर तालियां बजाते हुए दिख रहे हैं. लोग तब तक तालियां बजाते रहे, जब तक इवेंट ऑर्गनाइजर को छाबड़ा के नहीं उठने पर कुछ शक हुआ और उन्होंने दौड़कर छाबड़ा को उठाने की कोशिश नहीं की. 

CPR देकर की गई जान बचाने की कोशिश

कार्यक्रम के आयोजकों में से एक राजकुमार जैन के मुताबिक, 'छाबड़ा अचानक नीचे गिरे और बेहोश हो गए. एक पल के लिए हमें लगा कि यह उनकी परफॉर्मेंस का हिस्सा है, लेकिन जब वह एक मिनट तक नहीं उठे तो हमें लगा कि कुछ गड़बड़ है.' उन्होंने बताया कि छाबड़ा को तत्काल CPR देकर उनकी जान बचाने की कोशिश की गई. इसके बाद उन्हें करीब ही मौजूद हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उनकी ECG आदि की गई और फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


यह भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली गहराया जल संकट, टैंकरों से पानी भरने के लिए लगी लंबी कतार 


देशभक्ति गाने सुनते ही थिरकने लगते थे पैर, परिवार अंग करेगा दान

छाबड़ा के बेटे जगजीत सिंह ने बताया कि उनके पिता सामुदायिक कार्यक्रमों में बड़े पैमाने पर हिस्सा लेते थे. उन्होंने कहा,'देशभक्ति गाने सुनते ही मेरे पिता के पैर थिरकने लगते थे. हमने उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी स्किन और आंखें दान करने का फैसला लिया है.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
shocking video Retired Indian Army Soldier died Dancing With Tricolour in Indore Madhya Pradesh Viral Video
Short Title
Shocking Video: तिरंगा लेकर देशभक्ति गाने पर नाच रहा था फौजी, स्टेज पर ही आ गई म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रिटायर्ड फौजी की Shocking मौत का दर्दनाक हादसा मध्य प्रदेश के Indore में हुआ है.
Caption

रिटायर्ड फौजी की Shocking मौत का दर्दनाक हादसा मध्य प्रदेश के Indore में हुआ है.

Date updated
Date published
Home Title

तिरंगा लेकर नाच रहा था फौजी, स्टेज पर ही आई मौत, लोग बजाते रहे तालियां, देखें Video

Word Count
520
Author Type
Author