Shocking Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार शाम को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. मुजफ्फरनगर के ही सिसौली निवासी टिकैत भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन पर मुजफ्फरनगर में उस समय भीड़ ने हमला करने की कोशिश की है, जब वे पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के खिलाफ आयोजित जन आक्रोश रैली में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने उन पर हमला करते हुए धक्कामुक्की की और डंडा मारकर उनके सिर से पगड़ी गिरा दी. 'टिकैत वापस जाओ' के नारे भी लगाए गए. इसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने किसी तरह राकेश टिकैत को भीड़ में से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राकेश टिकैत ने इसे साजिश बताया है.
क्या दिख रहा है सामने आए वीडियो में
मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई थी. थाना सिविल लाइन इलाके के टाउन हॉल में आयोजित इस रैली में भाकियू नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे. रैली में भारी संख्या में भीड़ जमा हुई थी और पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी के कारण माहौल गर्माया हुआ था. इसी दौरान राकेश टिकैत के साथ कुछ लोगों ने धक्कामुक्की शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी उन्हें अपने घेरे में लेकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भीड़ पुलिसकर्मियों को हटाकर टिकैत से धक्कामुक्की कर रही है. टिकैत वहां से निकलने की कोशिश करते हैं, लेकिन भीड़ उन्हें घेर लेती है और 'टिकैत वापस जाओ' के नारे लगाने लगती है. इसके चलते वे पीछे हटते हैं. इसी दौरान भीड़ में से कोई राकेश टिकैत के सिर पर झंडे के डंडे से वार करता है, जिससे उनके सिर से पगड़ी गिर जाती है. इसके बाद पुलिस उन्हें भीड़ में से निकालकर ले जाती है.
में किसान नेता पर हमले की कोशिश.. के खिलाफ रैली में पहुंचे की भीड़ ने पगड़ी उछालने की कोशिश की है.. के बाद रद्द करने की खिलाफत कर @RakeshTikaitBKU विवादों में फंसे थे... pic.twitter.com/LfA2lG0c9O
— Kuldeep Panwar (@Sports_Kuldeep) May 2, 2025
'किसान आंदोलन कमजोर करने की साजिश'
राकेश टिकैत ने अपने ऊपर हुए इस हमले को बड़ी साजिश बताया है. उन्होंने इसे किसान आंदोलन को कमजोर करने की सोची-समझी साजिश कहा है. उन्होंने कहा,'पाकिस्तान नहीं चोर हमारे बीच हैं. इस हमले से किसे फायदा होगा? ये सब प्री-प्लान है. किसान आंदोलन को यहीं पर कमजोर करने की साजिश है, लेकिन न किसान आंदोलन कमजोर होगा और ना हम कमजोर होंगे. गुस्सा सबमें है. हममें भी है.'
पाकिस्तान के किसानों का समर्थन करके फंसे थे विवाद में
पहलगाम आतंकी हमले के बाद राकेश टिकैत तब विवाद में फंस गए थे, जब उन्होंने और उनके भाई व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार के पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता तोड़ने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का पानी रोकना गलत है. किसान हिंदुस्तान का हो या पाकिस्तान हो, पानी बंद होने से उसका नुकसान होगा. पहलगाम आतंकी हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी ठहराना सही नहीं है. इस बयान के बाद लोग भड़क गए थे, जिसके बाद नरेश टिकैत ने अपने बयान को गलत समझे जाने की बात कहते हुए सभी से माफी मांगी थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत पर हमला, पहलगाम हमले की विरोध रैली में पहुंचने पर भड़की भीड़, Video