Shocking News: गुरु-शिष्य के रिश्ते को बेहद पवित्र माना गया है, लेकिन इस रिश्ते को कलंकित करने के तमाम उदाहरण आए दिन मिलते रहते हैं. गुजरात के सूरत शहर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपकी आंखें हैरानी से फटी रह जाएंगी. सूरत शहर में 23 साल की महिला टीचर 13 साल के बच्चे को लेकर भाग गई. बच्चे की फैमिली ने टीचर के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज कराया तो सूरत पुलिस (Surat Police) ने 4 दिन खोजबीन करने के बाद दोनों को राजस्थान में दबोच लिया. इसके बाद दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया गया तो टीचर 5 महीने की प्रेग्नेंट निकली. असली हंगामा इसके बाद मचा, जब टीचर ने अपने पेट में पल रहे बच्चे का पिता 13 साल के स्टूडेंट को बता दिया. टीचर का दावा है कि उसके अपने स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध थे और दोनों इसी कारण घर छोड़कर फरार हुए थे. स्टूडेंट ने भी अपनी टीचर के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकार कर ली. अब पुलिस टीचर के पेट में पल रहे भ्रूण और स्टूडेंट का DNA टेस्ट कराने की तैयारी में है. उधर, टीचर के खिलाफ इस मामले में किडनैपिंग के बाद अब नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने के लिए पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) की भी धारा बढ़ा दी गई है.
5 साल से पढ़ा रही थी बच्चे को ट्यूशन
सूरत के पुणा पुलिस स्टेशन इलाके में महिला टीचर जिस स्टूडेंट को लेकर फरार (Surat Teacher Minor Assault Case) हुई थी, वो उसे 5 साल से ट्यूशन पढ़ा रही थी. अपने बेटे के लापता होने पर उसके पिता ने पुणा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें महिला टीचर पर किडनैपिंग का शक जताया गया था. पुलिस पिछले चार दिन से सीसीटीवी आदि के जरिये महिला टीचर और स्टूडेंट की तलाश कर रही थी.
जयपुर से लौटते समय किया गिरफ्तार
लगातार खोजबीन के बाद पुलिस को टीचर और स्टूडेंट के जयपुर में होने की सूचना मिली. इसके बाद दोनों को 30 अप्रैल को शामलाजी बॉर्डर के पास चलती बस में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे जयपुर से लौट रहे थे. गिरफ्तार होने पर टीचर ने स्टूडेंट को अपना लवर बताते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध होने की बात कही. इस पर पुलिस चौंक गई और टीचर का मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें उसके 20 महीने 4 दिन की प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हो गई है.
पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया मुकदमा
सूरत पुलिस के डीसीपी जोन-1 आलोक कुमार के मुताबिक, टीचर के खिलाफ नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. डीएनए टेस्ट के जरिये उसके गर्भ में मौजूद बच्चा स्टूडेंट का ही होने की पुष्टि की जाएगी. कोर्ट ने टीचर को एक दिन के लिए रिमांड पर सौंपा है, जिसमें उससे और पूछताछ की जा रही है. बच्चे की काउंसिलिंग कराई जा रही है ताकि वह इस घटना से उबर सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

23 साल की टीचर, 13 साल का स्टूडेंट, फरारी के बाद पकड़े गए तो कुछ ऐसा हुआ, हैरान रह गए लोग