Shocking News: पान या गुटखा खाने वालों को आपने यहां-वहां बिना देखे पीक थूकते हुए देखा होगा. इसके चलते बहुत सारे लोग हादसों का भी शिकार होते रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक आदमी को अपनी पान खाने की आदत के चलते जान गंवानी पड़ी है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर उत्तर प्रदेश रोडवेज (Uttar Pradesh Roadways) की बस से सफर कर रहे इस व्यक्ति की मौत उस समय हो गई, जब वह बस का दरवाजा खोलकर पान थूकने की कोशिश कर रहा था.
लखनऊ से आजमगढ़ जा रही बस का अचानक खोला दरवाजा
UPSRTC की एक एयरकंडीशंड बस शनिवार सुबह लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी. PTI ने उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के हवाले से बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 94-Km माइलस्टोन के पास हादसा हुआ है. बस में लखनऊ से सवार हुआ एक 45 वर्षीय पैसेंजर पान खा रहा था. उस पैसेंजर ने पान की पीक थूकने के लिए बालदिराई पुलिस स्टेशन इलाके में बीही गांव के पास अचानक चलती हुई बस का दरवाजा खोल दिया.
पीक थूकने की कोशिश में गिर गया नीचे
बालदिराई पुलिस स्टेशन के SHO धीरज कुमार के मुताबिक, जब उस पैसेंजर ने बस से बाहर पान थूकने की कोशिश की तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज रफ्तार बस से सीधा सड़क पर नीचे जा गिरा. बस ड्राइवर ने तत्काल बस रोकी और घायल पैसेंजर को मेडिकल हेल्प देने के लिए पुलिस के साथ ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी (Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority) के अधिकारियों को भी सूचना दी गई. UPEIDA अधिकारी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लखनऊ के चिनहट का निवासी था मृतक
एसएचओ धीरज कुमार के मुताबिक, मृत व्यक्ति की पहचान रामजीवन के तौर पर हुई है, ज लखनऊ के चिनहट इलाके के रहने वाले थे. 45 वर्षीय रामजीवन के साथ उनकी पत्नी सावित्री भी बस में सफर कर रही थीं. बस को आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पान की पीक ने ली जान, यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ ऐसा हादसा, जानकर चौंक जाएंगे