डीएनए हिंदीं: Tamil Nadu News- तमिलनाडु के तिरुवेल्लूर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है. एक शादी समारोह के दौरान केटरिंग टीम में काम कर रहे 21 साल के युवक की खौलती हुई रसम के कड़ाह में गिरने से जलने के कारण मौत हो गई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृत युवक कॉलेज स्टूडेंट था, जो फीस के लिए केटरिंग कंपनी में पार्ट-टाइम नौकरी करता था. हादसा पिछले सप्ताह हुआ, जब वह एक शादी समारोह के दौरान मेहमानों को खाना परोसने में मदद कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह सीधा कड़ाह के अंदर गिरकर बुरी तरह जल गया था.

BCA फाइनल ईयर का स्टूडेंट था मृत युवक

पुलिस के मुताबिक, मृत युवक का नाम वी. सतीश था और वह एन्नौर के करीब अथिपट्टू पुड्ढूनगर का रहने वाला था. वह कोरूक्कुपेट के एक निजी कॉलेज में BCA फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहा था. साथ ही एक वेडिंग केटरर के यहां पार्ट-टाइम नौकरी भी कर रहा था. उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं, इसलिए वह अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए पार्ट-टाइम नौकरी करता था. 

पैर फिसलने से गिरा कड़ाह में

शादी समारोह में हुई दुर्घटना के चश्मदीद गवाहों का कहना है कि उन लोगों को खाना परोसने के दौरान सतीश कड़ाह के आसपास घूम रहा था. इसी दौरान उसका पैर किसी चीज के कारण अचानक फिसल गया और वह सीधा कड़ाह के अंदर जा गिरा. उसे तत्काल निकाला गया, लेकिन तब तक वह खौलती रसम के कारण बुरी तरह जल चुका था. उसे मिंजूर के प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर में भर्ती कराया गया. वहां से उसे किलपौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन बुरी तरह जल जाने के कारण रविवार को उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया है अप्राकृतिक मौत का केस

मिंजूर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 174 (अप्राकृतिक मौत) को तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shocking News college student accidently dead after fall in boiling rasam at Tamil nadu wedding
Short Title
पढ़ाई के लिए पार्टटाइम नौकरी करता था छात्र, खौलती रसम के बर्तन में गिरकर हुई मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

खौलती रसम के बर्तन में गिरने से छात्र की मौत, पढ़ें कैसे पल भर में मातम में बदला शादी की खुशी का माहौल