Shocking News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. पत्नी के बार-बार झगड़ा करने से परेशान पति ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने लाश के टुकड़े कर दिए और उन्हें सूटकेस में पैक कर दिया. इसके बाद उसने खुद ही अपनी पत्नी के माता-पिता को फोन करके कहा कि अब उनकी बेटी उसे तंग नहीं करेगी. महाराष्ट्र में रहने वाले माता-पिता ने अपने यहां पुलिस से शिकायत की, जिसके सूचना देने पर बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने शव के टुकड़ों से भरे सूटकेस को बरामद कर लिया है. इस घटना के बारे में जानकारी पाने के बाद उनके पड़ोसी भी हैरान रह गए हैं. पड़ोसी भी पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों से परेशान थे, लेकिन उन्हें यह यकीन नहीं हो रहा कि मामला इतनी निर्मम हत्या तक पहुंच सकता है. पुलिस फिलहाल पति को तलाश कर रही है.
वर्क फ्रॉम होम में नजदीकी बन गई 'दूरियां'
यह खौफनाक वारदात बेंगुलरु के डोड्डा कम्मनहल्ली इलाके के हुलीमावु में हुई है. यहं एक घर में पति-पत्नी राकेश और गौरी एक साल से रह रहे थे. दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले थे और बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. दोनों का वर्क फ्रॉम होम चल रहा था. पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों के बीच वैचारिक मतभेद रहता था, जिसके चलते झगड़े होते रहते थे. ये झगड़े वर्क फ्रॉम होम में और ज्यादा बढ़ गए थे.
'सूटकेस में है तुम्हारी बेटी की लाश'
गुरुवार को भी राकेश और गौरी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि राकेश ने गौरी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने लाश के टुकड़े किए और उन्हें सूटकेस में भर दिया. इसके बाद उसने महाराष्ट्र में गौरी के माता-पिता को फोन करके कहा कि मैंने गौरी की हत्या कर दी है और आपकी बेटी की लाश सूटकेस में है. उन्होंने अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दी, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर बेंगलुरु की हुलीमावु पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौरी की लाश वाला सूटकेस बरामद कर लिया.
पति को तलाश कर रही पुलिस
बेंगलुरु पुलिस की DCP सारा फातिमा के मुताबिक, सूटकेस से गौरी के शव के टुकड़े बरामद हो गए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. राकेश की तलाश जारी है. घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई गई है ताकि सबूत मिल सके. फिलहाल गौरी के माता-पिता का इंतजार चल रहा है, जो बेंगलुरु आ रहे हैं. उनसे राकेश और गौरी के बारे में जानकारी ली जाएगी, जिससे घटना का असली कारण सामने आ पाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'अब तंग नहीं करेगी तेरी बेटी' टुकड़े करके पत्नी कर दी सूटकेस में पैक, फिर किया सास-ससुर को फोन