डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इससे पहले साल 2020 में भी कोरोना संक्रमित हुए थे. तब कुछ दिनों के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.
पढ़ें- Srinagar में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो स्पेशल दस्तों की शुरुआत, हॉटस्पॉट पर करेंगे गश्त
मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, "मैंने अपनी RT-PCR जांच कराई है जिसमें मैं संक्रमित पाया गया हूं. मुझ में संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं. कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मैंने स्वयं को पृथकवास में कर लिया है. आगामी सभी कार्य मैं ऑनलाइन माध्यम से करुंगा. मैं कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल रहूंगा."
पढ़ें- स्कूल में पढ़ाई ही नहीं Mental Health पर ध्यान देना भी है जरूरी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद कोविड-19 से संबंधित सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया था.
पढ़ें- Hijab Row: मुस्लिम छात्राओं के लिए 10 साल पहले बना था अलग ड्रेस कोड, NIFT ने डिजाइन की थी ड्रेस
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
- Log in to post comments