डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में एक अजब मामला सामने आया है. शिक्षा विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एक अफसर ऑनलाइन 'बॉडीबिल्डर' बन गया. उसके शर्टलैस होकर मीटिंग में शामिल होने के कारण बहुत सारे लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. इसके बाद अफसर को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उससे इस व्यवहार के लिए लिखित जवाब भी मांगा गया है.

मीटिंग में बनियान पहनकर बैठा था

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की एक अहम रिव्यू मीटिंग मंगलवार को आयोजित की गई थी. इस मीटिंग में प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद भी शामिल थे. आनंद प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान वे विभागीय परियोजनाओं की प्रोग्रेस चेक कर रहे थे, जिसके लिए वे अलग-अलग जिलों में तैनात अधिकारियों से पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान एक अफसर मीटिंग में शर्ट के बजाय महज बनियान पहनकर ही शामिल हो गया. इसके चलते वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए अन्य लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

तत्काल किया गया निलंबन

शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बिना शर्ट पहने मीटिंग में शामिल हुए अफसर को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद उन्होंने उस अफसर के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया. हालांकि अफसर की पहचान को जाहिर नहीं किया गया है, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उसे निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ जांच भी शुरू की गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shirtless officer attend Uttar Pradesh education department online meeting suspended for inappropriate attire
Short Title
Online Meeting में शिक्षा विभाग का अफसर बना 'बॉडीबिल्डर', किया ऐसा काम कि हो गया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Online
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Online Meeting में शिक्षा विभाग का अफसर बना 'बॉडीबिल्डर', कर दिया ऐसा काम कि हो गया निलंबन