डीएनए हिंदी: शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora murder case) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी (Rahul Mukherjee) ने कोर्ट से सामने कबूल किया कि शीना बोरा से उसकी शादी नहीं हुई थी, उसने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाया था. अधिवक्ता आर सांगले ने कहा कि राहुल ने यह भी माना कि उसने डोमनिक और मेलानी मचाडो के घर में रहने के लिए फर्जी एग्रीमेंट बनवाया था.
वहीं, शीना बोरा की मां और मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने भी कहा, 'यह सच है, प्रमाण पत्र झूठे हैं और राहुल मुखर्जी ने अदालत में कबूल किया है कि उसने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाया था. उसने सरकार को धोखा दिया है. लेकिन पीटर मुखर्जी का 9X मीडिया से कोई लेना-देना नहीं था.'
Mumbai | It is true, the certificates are false & he (Rahul Mukherjea) has confessed in court that he has cheated people & the govt. Peter Mukherjea had nothing to do with 9X Media: Indrani Mukherjea, accused in Sheena Bora murder case pic.twitter.com/W8brWeLnRV
— ANI (@ANI) October 4, 2022
शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी हैं इंद्राणी मुखर्जी
इंद्राणी मुखर्जी इस मामले में मुख्य आरोपी हैं और वह अभी जमानत पर हैं. हत्या का मामला 2015 में दर्ज हुआ था. इससे तीन साल पहले शीना बोरा की उसकी मां ने सह आरोपी संजीव खन्ना और श्यामवर राय की मदद से हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिमस्खलन, 13 हजार फीट पर 29 लोग फंसे, वायुसेना ने भेजे हेलीकॉप्टर
राहुल ने गर्भवती महिला को मारी थी टक्कर
इससे पहले राहुल मुखर्जी ने सोमवार को कहा था कि उन्हें नहीं पता कि उनके खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज नहीं करने के लिए पुलिस को 10 लाख रुपये दिए गए थे. राहुल मुखर्जी ने अदालत को बताया कि यह सच में एक दुर्घटना नहीं थी और वह मोटरसाइकिल चलाते समय किसी भी गर्भवती महिला से नहीं टकराए थे. इंद्राणी मुखर्जी के वकील रंजीत सांगले ने विशेष केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) न्यायाधीश एसपी नाइक-निंबालकर के समक्ष 2012 के शीना बोरा हत्याकांड मामले में राहुल मुखर्जी से जिरह की थी.
ये भी पढ़ें- Cambridge जाएंगे दिल्ली के टीचर, स्पेशल ट्रेनिंग के लिए 10 Oct को होंगे रवाना
राहुल मुखर्जी ने 2010 की दुर्घटना के एक मामले में सवाल को लेकर कहा कि यह सच है कि उनके मोटरसाइकिल चलाते समय हादसा हुआ था लेकिन यह कहना ठीक नहीं है कि उन्होंने गर्भवती महिला को टक्कर मारी थी. घटना के संबंध में एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि क्या गर्भवती महिला ने दुर्घटना में अपना बच्चा खो दिया.’ बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि FIR दर्ज नहीं हो इसके लिए पूर्व पुलिसकर्मी सोहेल बुद्धा ने पुलिस को 10 लाख रुपये दिए थे. इस पर राहुल मुखर्जी ने कहा कि वह इस बारे में नहीं जानते. सोहेल बुद्धा ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शीना बोरा हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, राहुल मुखर्जी ने बनवाया था फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट