डीएनए हिंदी: Maharashtra News- शरद पवार ने बुधवार को उन अफवाहों का करारा जवाब दिया है, जिनमें उनके द्वारा अपने भतीजे अजित पवार के साथ समझौता कर भाजपा के साथ हाथ मिलाने की बात कही जा रही है. NCP चीफ शरद पवार ने छत्रपति शंभाजी नगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इन सभी अफवाहों का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने भाजपा पर करारा हमला बोला है. शरद पवार ने कहा, भाजपा की भूमिका समाज में एकता बनाना है, लेकिन वह लोगों को बांट रही है. उन्होंने कहा, मैं 8-10 दिन से राज्य की जनता की आवाज सुन रहा हूं. कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं. अजित पवार के साथ लगातार मुलाकातों के बीच शरद पवार ने एक बात कहकर यह स्पष्ट कर दिया कि वे अजित पवार के साथ कोई समझौता नहीं करने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कह दिया कि वे 31 अगस्त को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक में सबकुछ साफ कर देंगे.
आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि शरद पवार ने क्या-क्या कहा है.
1. भाजपा जोड़ती नहीं तोड़ती है
शरद पवार ने कहा, देश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के हाथ में है. उनकी भूमिका समाज में एकता बनाए रखने की है, लेकिन वे लोगों को बांट रहे हैं. भाजपा जोड़ने के बजाय तोड़ने का काम करती है. इसके कई उदाहरण हैं. कैसे उन्होंने (भाजपा) राज्य सरकारों को गिराया है, जैसे- गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के बाद क्या हुआ, यह सभी ने देखा है.
देश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के हाथ में है। उनकी भूमिका समाज में एकता बनाए रखने की है, लेकिन वे लोगों को बांट रहे हैं: NCP प्रमुख शरद पवार pic.twitter.com/ayKAQBg3CC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2023
2. अजित से किसी ऑफर पर नहीं हुई बात
शरद पवार ने उन सभी अफवाहों को ठुकरा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि अजित पवार ने 'सीक्रेट मीटिंग' के दौरान शरद पवार को एक ऑफ दिया है. यह ऑफर शरद पवार के NDA का दामन थामने पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने का है. यह दावा महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस नेता विजय वड्डेटीवार ने भी बुधवार को किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने अजित पवार को मुख्यमंत्री बनने के लिए शरद पवार को NDA में शामिल कराने की शर्त रखी है. शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कांग्रेस नेता क्यों ऐसा बयान दे रहे हैं, मुझे जानकारी नहीं है. अजित पवार से मुलाकात के दौरान किसी ऑफर पर कोई बात नहीं हुई है. अजित पवार से राजनीतिक नहीं पारिवारिक मुलाकात थी, जिसमें परिवार के कई सदस्य मौजूद थे.
3. अजित को अपना फोटो इस्तेमाल करने से रोकेंगे
शरद पवार ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे अजित पवार को जन सभाओं में पोस्टर पर अपना फोटो इस्तेमाल करने से रोकेंगे. उन्होंने साफ कहा कि अजित पवार मेरी फोटो इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें इससे रोका जाएगा. जरूरत पड़ने पर इस मामले में हम कोर्ट में जाकर उन्हें चुनौती देंगे. पार्टी पर कब्जे को लेकर उन्होंने चिंता जताई. उन्होंने कहा, चुनाव आयोग ने जो उद्धव ठाकरे के साथ किया, वो हमारे साथ भी कर सकता है. आयोग स्वयं नहीं बल्कि दबाव में निर्णय ले रहा है. अगर आयोग स्वयं निर्णय लेता है, तब मुझे चिंता नहीं है.
4. कांग्रेस-उद्धव नहीं हो रहे अलग
शरद पवार ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया, जिनमें महाविकास आघाड़ी गठबंधन (MVA) के दोनों अन्य घटक दल कांग्रेस व शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के अलग होने की चर्चा है. इन खबरों में कांग्रेस और ठाकरे के NCP के बिना ही मिलकर चुनाव लड़ने का प्लान-बी बनाने की बात कही गई थी, लेकिन पवार ने कहा, ऐसी कोई चर्चा नहीं है. यह महज अफवाह उड़ाई जा रही है.
5. कार्यकर्ताओं की सुन रहे बात, उसके बाद बताएंगे अपनी भूमिका
शरद पवार ने कहा, मैं पिछले 8-10 दिन से पूरे महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं. उनकी बात सुन रहा हूं. सोलापुर के सांगोला इलाके में 2 दिन पहले कम से कम 1000 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर मेरी कार रोकी. पुणे, सतारा और अन्य स्थानों पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आए. कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद ही हम अपनी भूमिका तय करेंगे और मुंबई में 31 अगस्त को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक में स्पष्ट कर देंगे.
पिछले 8-10 दिनों से मैं पूरे महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं। 2 दिन पहले सोलापुर के सांगोला इलाके में कम से कम 1000 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर मेरी कार रोकी। पुणे, सतारा और अन्य स्थानों पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आए। मैं कल बीड का दौरा करूंगा: NCP… pic.twitter.com/AMkbHYQ51E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अजित से समझौते और MVA छोड़ने की चर्चा पर शरद पवार का जवाब, 5 पॉइंट्स में जानिए क्या-क्या कहा