Shama Mohammed New Controversy: भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' कहकर विवादों में फंसी कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने अब नया बवाल खड़ा कर दिया है. शमा मोहम्मद ने एक इंटरव्यू में इस्लाम को गणित का जन्मदाता घोषित कर दिया है, जिस पर भाजपा ने सियासी हंगामा खड़ा कर दिया है. भाजपा ने शमा मोहम्मद की तुलना कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से करते हुए कहा है कि उन्हें तगड़ा कॉम्पिटीशन मिल रहा है. भाजपा नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस में बेतुके बयान केवल राहुल गांधी ही नहीं दे सकते, ये बात साबित करने की शायद शमा मोहम्मद ने ठान ली है.

मोहम्मद शमी के 'रोजा' विवाद पर बोलते हुए फिसली जुबान
शमा मोहम्मद की गणित को लेकर जुबान उस समय फिसली, जब वो भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से जुड़े 'रोजा' विवाद पर प्रतिक्रिया दे रही थी. ANI से बातचीत में शमा ने कहा,'इस्लाम में रमजान बेहद अहम बात है. जब हम ट्रैवल कर रहे होते हैं तो हमें फास्ट (रोजा) रखने की जरूरत नहीं होती. मोहम्मद शमी भी ट्रैवलिंग कर रहे हैं और अपने घर पर नहीं हैं. वह खेल रहे हैं, जहां वह बेहद प्यासे भी हो सकते हैं.' इसके बाद शमा ने आगे कहा,'इस्लाम बेहद वैज्ञानिक धर्म है. गणित भी इस्लाम के जरिए ही आया है.' शमा के इसी बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है.

भाजपा नेताओं ने शमा के बयान पर राहुल को घेरा
भाजपा IT सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने शमा मोहम्मद के इस बयान को ट्वीट किया है. साथ ही चुटकी लेते हुए इस बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को घेरा है. उन्होंने कहा,'शायद शमा ने तय कर लिया है कि कांग्रेस में बेतुके बयान केवल राहुल गांधी ही नहीं दे सकते हैं.' मालवीय के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का भी रिएक्शन आया है. पूनावाला ने लिखा, 'अमित मालवीय, राहुल गांधी को बेतुके बयानों में टक्कर देने वाले कई लोग कांग्रेस में हैं. लेकिन क्या आपने गौर किया है कि कट्टरपंथियों के देश को सबसे ऊपर रखने वाले मोहम्मद शमी को निशाना बनाने पर कांग्रेस की 'सेक्युलर ब्रिगेड' ने चुप्पी साध ली है? ये 'हिंदू आतंकवाद', 'सनातन समाप्त' जैसे बयानों से शांतिप्रिय हिंदू समुदाय पर निशाना साध सकते हैं, रोहित शर्मा को उनके 'वजन' के लिए गाली दे सकते हैं. लेकिन ऐसे लोग इस्लामी कट्टरपंथियों पर एक शब्द भी नहीं बोल सकते, क्योंकि वोट बैंक मायने रखता है.'

सोशल मीडिया पर भी घिर गईं शमा
शमा मोहम्मद रोहित शर्मा पर दिए बयान के बाद अब गणित को लेकर दिए बयान पर भी घिर गई हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं. कई लोगों ने उन्हें इतिहास फिर से पढ़ने की ताकीद की है, जिसमें गणित के विकास में प्राचीन भारत का अहम योगदान बताया गया है. साथ ही इसका विकास अलग-अलग सभ्यताओं के दौरान होने की बात हैं. कई लोगों ने शमा से उनके दावे का साक्ष्य मांग लिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
shama mohammed Controversial comment after called Mota to rohit sharma now congress leader shama mohammed made math and islam remark bjp target rahul gandhi read delhi News
Short Title
'गणित इस्लाम से आया', Rohit Sharma को 'मोटा' बताने वाली Shama Mohammed ने छेड़ा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shama Mohamed
Date updated
Date published
Home Title

'गणित इस्लाम से आया', रोहित शर्मा को 'मोटा' बताने वाली शमा मोहम्मद का नया कारनामा, घिर गए राहुल गांधी

Word Count
566
Author Type
Author