डीएनए हिंदी: Seema Haider Type Love Story- पाकिस्तान से सीमा पार कर अपने प्रेमी के पास चली आई सीमा हैदर जैसा एक और मामला सामने आया है. इस बार बांग्लादेश की एक युवती अपने प्रेमी के पास त्रिपुरा पहुंच गई है. हालांकि यह लवस्टोरी सीमा हैदर-सचिन मीणा जैसी हैप्पी एंडिंग वाली साबित नहीं हुई है. बांग्लादेशी युवती को त्रिपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में जेल भेज दिया है.
दवा लेने बांग्लादेश जाता था युवक, तब हुआ प्यार
उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर उपमंडल के फुलबारी गांव का 34 वर्षीय युवक नूर जलाल दवाएं लेने के लिए बांग्लादेश जाता है. नूर जलाल बांग्लादेश के मौलवी बाजार से आयुर्वेदिक दवाएं लेकर आता है. इसके लिए उसे महीने में कई बार मौलवी बाजार जाना पड़ता है. इसी दौरान उसकी मुलाकात मौलवी बाजार इलाके के एक गांव में फातिमा नूर (24) से हुई. दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे और ये मुलाकात प्यार में बदल गई.
15 दिन पहले आई भारत
धर्मनगर के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (SDPO) देवाशीष साहा के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले फातिमा नूर अपना घर छोड़कर अवैध तरीके से सीमा पार करते हुए भारत चली आईं. फातिमा नूर फुलबारी में नूर जलाल के घर पहुंच गई. वहां वह 15 दिन से रह रही थी. किसी से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम गुरुवार को जांच करने पहुंची तो सारा मामला सामने आया. फातिमा को अवैध घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन के लिए ज्युडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है. नूर जलाल अभी फरार है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं.
नूर और फातिमा पहले से हैं शादीशुदा
पुलिस के मुताबिक, नूर जलाल और फातिमा नूर पहले से ही शादीशुदा है. नूर जलाल का भी निकाह हो चुका है और वह अपनी पत्नी के साथ ही रहता है. फातिमा की भी बांग्लादेश में शादी हो चुकी है और वहां उसका पति मौजूद है.
पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर पर बन रही है फिल्म
पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर अपने चार बच्चों को साथ लेकर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई थी. यहां वह दिल्ली से सटे नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास पहुंची थी, जिससे उसकी मुलाकात ऑनलाइन पबजी खेलते समय हुई थी. सीमा हैदर के पाकिस्तान की होने का खुलासा होने के बाद बेहद हो हल्ला मचा था. उसे कई दिन हिरासत में भी रहना पड़ा, लेकिन अब सारा हंगामा शांत हो चुका है. हालांकि अब भी सीमा हैदर के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं, लेकिन असल में सीमा हैदर इस समय भारत में सेलीब्रेटी जैसी हैसियत में रह रही है. सीमा हैदर के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर बन गए हैं. उसके वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं. इतना ही नहीं अब सीमा हैदर की कहानी के ऊपर एक बॉलीवुड फिल्म भी बन रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Representational Photo
भारत पहुंची एक और 'सीमा हैदर', बांग्लादेश से प्रेमी के पास आई युवती पहुंची जेल