डीएनए हिंदी: Lucknow News- उत्तर प्रदेश के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बने अपने पति के साथ विवाद में अपना पक्ष पेश किया है. दूसरे अफसर के साथ अफेयर के आरोप के कारण नौकरी पर आई आंच के चलते महिला पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या शुक्रवार को लखनऊ पहुंची और कार्मिक विभाग में अपना लिखित जवाब दाखिल किया. लोकभवन में दाखिल किए जवाब में बताया जा रहा है कि उन्होंने सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार और अपने खिलाफ साजिश बताया है. उन्होंने अपने पति की तरफ से मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई घूस लेने की शिकायत को लेकर खुद भी जांच कराने की मांग की है. हालांकि ज्योति मौर्या ने इस दौरान मीडिया से कोई बात नहीं की और अपना जवाब दाखिल करने के बाद वे चुपचाप वापस लौट गई.

शासन ने मांगा था ज्योति से जवाब

ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने उनके ऊपर महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर में होने का आरोप लगाया है. आलोक ने इस अफेयर के कारण ज्योति पर उसे छोड़ देने का भी आरोप लगाया है. इसके चलते यह मामला इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है. आलोक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी ज्योति की शिकायत की थी, जिसमें उस पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था. इसके चलते उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से ज्योति से जवाब मांगा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति शुक्रवार को लखनऊ पहुंची थीं और कार्मिक विभाग में अपना जवाब दाखिल किया है. उन्होंने नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात में भी उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने खुद इस मामले में जांच कराने की मांग की है. इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठकर वापस चली गई थीं.

ज्योति मौर्या ने खुद कहा था कि मनीष से चल रहा है अफेयर?

ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या का एक और वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो जून का बताया जा रहा है, जिसमें आलोक रो-रोकर ज्योति पर बेवफाई का इल्जाम लगा रहा है. इस वीडियो में आलोक एक जगह कह रहा है कि 2020 में उसने लखनऊ जाकर एक होटल के कमरे में ज्योति और मनीष को खुद रंगेहाथ पकड़ा था. तब ज्योति ने खुद अपने मुंह से मनीष के साथ अफेयर चलने की बात स्वीकार की थी.

क्या है पूरा विवाद

ज्योति मौर्या उत्तर प्रदेश की पीसीएस अफसर हैं, जबकि उनका पति आलोक मौर्या उत्तर प्रदेश सरकार का ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. दोनों की साल 2015 में जुड़वां बेटियां भी हुई थीं. आलोक का कहना है कि उसने ज्योति को प्रेरित कर पीसीएस अफसर बनने के लिए तैयारी कराई, जिसके बाद साल 2015 में ज्योति ने प्रदेश में 16वीं रैंक के साथ यूपीपीएससी एग्जाम क्लियर किया था और पीसीएस बन गई थी. आलोक का आरोप है कि इसके बाद ज्योति को उसकी छोटी नौकरी खलने लगी और अब उसका चक्कर होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ चल रहा है. आलोक का यह भी आरोप है कि ज्योति ने उससे तलाक मांगा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
SDM jyoti maurya updates pcs officer submit reply to uttar pradesh government in husband dispute read details
Short Title
SDM Jyoti Maurya को सताया नौकरी का डर, शासन के सामने रखा पक्ष, बताया पूरा किस्सा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SDM jyoti maurya
Caption

SDM jyoti maurya

Date updated
Date published
Home Title

SDM Jyoti Maurya को सताया नौकरी का डर, शासन के सामने रखा पक्ष, बताया पूरा किस्सा