डीएनए हिंदी: SDM Jyoti Maurya vs Alok Maurya केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ज्योति के साथ रिश्तों को लेकर मनीष दुबे भी विवादों में आ गए हैं. वहीं इस केस का उदाहरण अब समाज में भी देखने को मिला है. एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने से ही इनकार कर दिया है. पति ने यह तक कह दिया है कि वह अपनी पत्नी को ज्योति मौर्या नहीं बल्कि जूती बनाकर रखेगा. पढ़ाई करने पर रोक लगाने वाले पति के खिलाफ अब पत्नी ने यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) के पास गुहार लगाई है और अपनी पूरी आप बीती सुनाई है जिसे सुन मंत्री भी हैरान रह गए. महिला ने बताया कि उसके पति ने उसके साथ काफी गाली-गलौच के लहजे में बातचीत के अलावा मारपीट की.
दरअसल, यह मामला यूपी के कन्नौज के दलेलपुर गांव की दीक्षा का है. दीक्षा की शादी 3 महीने पहले विजय सिंह से हुई थी लेकिन अब ज्योति मौर्या केस के बाद पति-पत्नी के बीच पढ़ाई को लेकर विवाद हो गया है. महिला का कहना है कि एसडीएम ज्योति मौर्या मामले के बीच पति ने उसे पढ़ाने से इनकार कर दिया है. महिला ने बताया कि जब उसने पति के खिलाफ जाकर पढ़ाई की इच्छा जताई तो पति ने उसके साथ काफी मारपीट की और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद महिला विधायक और मंत्री असीम अरुण के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची.
यह भी पढ़ें- जम्मू में नेशनल हाइवे बंद, हिमाचल में लैंड स्लाइड से बढ़ा खतरा, भारी बारिश ने चारों तरफ मचाई तबाही
ज्योति मौर्या विवाद के बाद किया पढ़ाई से इनकार
दीक्षा ने बताया है कि वो B. Ed. कर रही थी. मगर, जैसे ही एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच विवाद का मामला सामने आया, पति विजय ने उसको पढ़ाई करने से रोक दिया था, जो कि हैरान करने वाला था. महिला ने पति के इस फैसले का विरोध किया तो पति विजय सिंह भड़क गया. विजय ने दीक्षा के साथ मारपीट करने के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, "तुझे पैर की जूती बनाकर रखेंगे, न कि ज्योति मौर्य बनने देंगे.'
यह भी पढ़ें- 'मैंने गाय की हत्या की है, मुझे जेल भेजो', थाने में तख्ती लिए सरेंडर करने पहुंच गया गोवध का आरोपी
पढ़ाई की इजाजत दिलाने की दुहाई
बता दें कि मंत्री असीम अरुण के सामने महिला ने आगे की पढ़ाई करने की इच्छा जाहिर करते हुए पति और उसके परिवारवालों को समझाकर इजाजत दिलाने की मांग की है. महिला ने बताया, बीएड की परीक्षा थी. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसका मोबाइल छीन लिया, जिससे वह परीक्षा से जुड़ा कोई मैसेज भी न देख पाए. इतना ही नहीं और कहा कि वो नहीं पढ़ा पाएगा. महिला ने बताया है कि पति ने पढ़ाई में एक भी पैसा नहीं दिया है और सारा पैसा उसके मां बाप ने खर्च किया है.
यह भी पढ़ें- बीमार पत्नी के साथ पहले मजार में मांगी मन्नत, फिर शराबी पति ने तालाब में डुबोकर ले ली जान
क्या है एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या का विवाद
गौरतलब है कि प्रयागराज की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति सफाईकर्मी आलोक मौर्य के बीच विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके चलते ज्योति ने तलाक की अर्जी दी है. साथ ही पति आलोक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दूसरी ओर आलोक ने अपनी एसडीएम पत्नी पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SDM Jyoti Maurya विवाद के बीच पति ने किया पत्नी को पढ़ाने से इनकार, बोला- ज्योति नहीं जूता बनाकर रखूंगा'