डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आठवीं तक के स्कूलों (UP School) को 15 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है. योगी सरकार (Yogi Government) ने राज्य में बढ़ती शीतलहर और ठंड को देखते हुए यह ऐलान किया है. अब 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. 

बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत यह आदेश जारी किया गया है. यह पहली बार है जब इतने दिनों तक के लिए शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है. जिलाधिकारी ही पहले मौसम संबंधी मुश्किलों के सामने आने पर ऐसी घोषणाएं करते थे.

क्यों स्कूलों को बंद रखने का दिया गया आदेश?

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी में आने वाले 4 दिनों में और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. राज्य के कुछ हिस्सों में हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह के समय भयंकर शीतलहर देखने को मिल रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में छिटपुट बारिश भी हुई है. यही वजह है कि बढ़ती ठंड की वजह से प्रशासन ने ऐसा आदेश जारी किया है.

Omicron पर क्या है स्थिति?

यूपी में ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से यह फैसला नहीं लिया गया है. यूपी में ओमिक्रॉन के महज 2 केस हैं. योगी सरकार ने पहले ही रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. राज्य सरकार ओमिक्रॉन पर सतर्कता बरत रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इससे ओमिक्रॉन के प्रसार होने की आशंका और कम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-
क्या Mumbai में Corona की तीसरी लहर ने दी दस्तक? तेजी से बढ़ रहे केस

Omicron Crises: चेन्नई पुलिस ने New Year की पार्टियों, सार्वजनिक समारोहों पर लगाई रोक

Url Title
Up schools 15 days of winter vacation Yogi Government issues guidelines
Short Title
योगी सरकार का बड़ा फैसला- 14 जनवरी तक UP में 8वीं तक स्कूल बंद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP School.
Caption

UP School.

Date updated
Date published