Meerut News: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सौरभ की हत्या में पुलिस की तरफ से गिरफ्तार की गई उसकी पत्नी मुस्कान के प्रेग्नेंसी की चर्चा का सच सामने आ गया है. खुद को प्रेग्नेंट बता रही मुस्कान की हालत जेल में बिगड़ने के बाद उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की जेल में हालत बिगड़ने का कारण उनकी नशे की लत पाई गई है. दोनों चरस-गांजे का नशा करने के अलावा ड्रग्स के इंजेक्शन तक लेने के आदी पाए गए हैं. जेल में नशा नहीं मिलने के कारण दोनों की हालत बिगड़ी है, जिसके बाद उन्हें जेल के नशा मुक्ति केंद्र में अलग-अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है.

नशे की लत और डिप्रेशन के कारण मुस्कान की हालत ज्यादा खराब
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मुस्कान की हालत ज्यादा खराब है. नशे की लत और डिप्रेशन के कारण वो रात में नहीं सो पा रही है, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है. फिलहाल डॉक्टर उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल और मुस्कान दोनों को नशे की बेहद बुरी आदत है. बेहद ज्यादा शराब पीने के अलावा वे सूखे नशे तक के आदी हैं.

साहिल-मुस्कान ने मांगा वकील

जेल अधीक्षक ने बताया कि रविवार को साहिल और मुस्कान उनके सामने पेश हुए थे. दोनों ने रोते-बिलखते हुए कानूनी सहायता दिलाने की मांग की थी. उनका प्रार्थना पत्र जिला विधिक प्राधिकरण को भेज दिया गया है. अब वहीं से उन्हें वकील देने या नहीं देने का फैसला होगा.

मुस्कान और साहिल ने वहशी तरीके से सौरभ के टुकड़े कर सीमेंट के ड्रम में जमाए
लंदन में एक बेकरी में काम करने वाले सौरभ ने मुस्कान के साथ अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी. सौरभ के लंदन जाने के बाद मुस्कान के संबंध साहिल से बन गए थे. इसके बाद दोनों ने सौरभ से पीछा छुड़ाने की योजना बनाई. भारत लौटे सौरभ की दोनों ने 3 मार्च को वहशी तरीके से छाती में चाकू से लगातार वार करके हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव के टुकड़े करने के बाद घर में रखे ड्रम में सीमेंट डालकर उसमें जमा दिए थे. साहिल और मुस्कान इस वहशी हरकत को करने के बाद घूमने के लिए शिमला-मनाली चले गए थे. वहां कई दिन अय्याशी करने के बाद वे वापस लौटे, तब 18 मार्च को मुस्कान के मां-बाप के सामने बेटी की करतूत आई और उन्होंने ही ब्रह्मपुरी पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार कराया था. पुलिस इस हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र के भी लिंक तलाश रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
saurabh murder case accused wife muskan pregnancy test done by Meerut Jail Doctor know what cmoes in medical report read Meerut News
Short Title
Saurabh Murder Case: जेल में बिगड़ी मुस्कान की तबीयत, मेडिकल टेस्ट में सामने आया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saurabh Murder Case updates
Date updated
Date published
Home Title

Saurabh Murder Case: जेल में बिगड़ी मुस्कान की तबीयत, मेडिकल टेस्ट में सामने आया प्रेग्नेंसी से जुड़ा सच

Word Count
470
Author Type
Author