डीएनए हिंदी: दिल्ली की तिहाड़ जेल (Delhi Tihar Jail) में बंद सत्ताधारी पार्टी AAP के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को आज दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जैन तिहाड़ के वॉशरूम में चक्कर खाकर बेहोश होने के चलते गिर गए थे. वह इससे पहले भी गिर चुके थे उस दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी. तिहाड़ के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) तिहाड़ की जेल नंबर 7 के मेडिकल इंस्पेक्शन रूम के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े थे. सत्येंद्र जैन यहां कमजोरी की शिकायत के बाद मेडिकल ऑब्जर्वेशन में थे.
चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाने से पहले तिहाड़ के डॉक्टरों ने सत्येंद्र जैन की जांच की थी. अधिकारियों का कहना था कि जांच में उनके सभी अंग ठीक तरह से काम कर रहे थे लेकिन जैन ने पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था.
Delhi: AAP's Satyendar Jain hospitalised after falling in Tihar Jail bathroom
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/r9icjOLa8Y#satyendarjain #delhi #tiharjail #AAP pic.twitter.com/ncjapmeym8
ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ गई है. इसके चलते अब उन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां आप नेता को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. पहले तिहाड़ के अधिकारी सत्येंद्र जैन को लेकर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचे थे लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें LNJP में शिफ्ट किया गया है.
एक हफ्ते में तीसरी बार आए अस्पताल
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले एक हफ्ते में यह तीसरा वाकया है, जब जैन को अस्पताल लाया गया है. इससे पहले 22 मई को उन्हें दिल्ली के ही सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था. तब उन्हें रीढ़ में परेशानी आई थी. इसके पहले 20 मई को भी वो इसी परेशानी के चलते दीन दयाल अस्पताल लाए गए थे.
नए संसद भवन के उद्घाटन पर भिड़े सरकार और विपक्ष, 20 पार्टियों ने बनाई समारोह से दूरी
सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे थे वकील
गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन काफी कमजोर हो चुके हैं और कई लोगों के लिए तो उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो रहा है. इस मामले में सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की गिरती सेहत का हवाला दिया था. सिंघवी ने कहा था कि वो आदमी कंकाल हो गया है, जेल में 35 किलो वजन घट गया है. सेहत लगातार बिगड़ रही है और उनका केस वेटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर है.
नए संसद भवन के उद्घाटन पर भिड़े सरकार और विपक्ष, 20 पार्टियों ने बनाई समारोह से दूरी
सत्येंद्र जैन मारनी चाहती है BJP
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी द्वारा सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर अब आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. सत्येंद्र जैन के कमजोर दिखने को लेकर AAP ने यह तक कहा है कि बीजेपी पावर का इस्तेमाल करके सत्येंद्र जैन को मारना चाहती है. सीएम केजरीवाल भी सत्येंद्र जैन की कमजोरी को लेकर जेल प्रशासन और केंद्र की मोदी सरकार पर भड़क उठे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन की हालत नाजुक, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं दिल्ली के पूर्व मंत्री