डीएनए हिंदी: किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने गुरुवार को कहा कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग करते हुए 20 मार्च को संसद के बाहर किसान महापंचायत करेगा.  कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाला किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहा है. एसकेएम ने आम बजट की आलोचना करते हुए इसे 'किसान विरोधी' करार दिया.

SKM द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कई किसान संघों के संगठन ने युद्धवीर सिंह, राजा राम सिंह और डॉ. सुनीलम के नेतृत्व में यहां जाट भवन में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया. किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि किसानों की लंबित मांगों को लेकर वह एक बार फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं. इसी कड़ी में देशभर से किसान 20 मार्च को दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

ये भी पढ़ें- Prakash Raj ने द कश्मीर फाइल्स को बताया था महा बकवास, विवेक अग्निहोत्री ने इस तरह किया पलटवार

20 मार्च को किसानों की महापंचायत
उन्होंने कहा कि पूर्व किसान आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने जो आश्वासन दिया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है. सरकार अपने वादे पर खरा नहीं उतरी है. ऐसे में पहले 20 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करेंगे. इसके बाद बड़े आंदोलन पर निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Earthquake: मलबे में दबे एक-एक जिंदगी की तलाश, पीड़ितों के लिए मसीहा बनी भारतयी सेना, लोग जता रहे शुक्रिया

SKM ने रखी ये मांगे
संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से कई मांगे रखी थीं. लेकिन वह अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की पहली मांग है कि स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए. इसके अलावा कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को पद से हटाने और एमएसपी को लागू करना जैसे मुद्दे शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
sanyukt kisan morcha SKM maha panchayat delhi 20 march farmers held meeting discuss for protest
Short Title
दिल्ली में फिर बड़े आंदोलन तैयारी? 20 मार्च को संसद के बाहर किसानों की महापंचायत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sanyukt kisan morcha maha panchayat
Caption

sanyukt kisan morcha maha panchayat

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में फिर होगा बड़ा आंदोलन? जानें 20 मार्च को संसद के बाहर क्या करने वाले हैं किसान