डीएनए हिंदी: संसद रत्न अवॉर्ड 2023 की मंगलवार को घोषणा कर दी गई है. इसमें 13 सांसदों को संसद रत्न, दो को पार्लियामेंट्री कमेटी और एक सासंद को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की घोषणा की गई है. सीपीएम के पूर्व राज्यसभा सांसद टीके रंगराजन को (TK Rangarajan) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस कृष्णमूर्ति की अध्यक्षता में सासंदों और की जूरी ने इसका ऐलान किया. इस जूरी में नागरिक समाज के सदस्य भी शामिल थे.
बता दें कि लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम के नाम पर है. कलाम ने ही संसद रत्न पुरस्कार शुरू करने का सुझाव दिया था. सम्मान की संस्थापना करने वाले संस्थान प्राइम प्वायंट फाउंडेशन द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस सम्मान के लिए 13 सांसदों को नामित किया गया, जिनमें आठ लोकसभा और पांच राज्यसभा के सदस्य हैं. इनमें तीन पूर्व सांसद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- 'इंदिरा गांधी ने मेरे पिता के साथ की थी नाइंसाफी, सचिव पद से हटाया', जयशंकर ने बताया 43 साल पुराना वाकया
इन लोकसभा सांसदों को किया गया सम्मानित
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस कृष्णामूर्ति की सह अध्यक्षता वाली समिति ने विशेष पुरस्कार की श्रेणी में दो विभाग संबंधी स्थायी समिति और एक विशिष्ठ नेता को भी अवॉर्ड दिया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राजद के मनोज झा, माकपा के जॉन ब्रिटास, विद्युत बरन महतो (भाजपा झारखंड), डा. सुकांत मजुमदार (भाजपा, पश्चिम बंगाल), कुलदीप राय शर्मा (कांग्रेस, अंडमान निकोबार), डा. हीना विजय कुमार गावित, गोपाल शेट्टी (भाजपा, महाराष्ट्र), सुधीर गुप्ता (भाजपा, मध्यप्रदेश), डा. अमोल रामसिंह कोल्हे (राकांपा, महाराष्ट्र) का नाम शामिल है.
इन सांसदों को 17वीं लोकसभा में विभिन्न श्रेणियों के तहत उनके प्रदर्शन के आधार पर अवॉर्ड दिया गया, जिसमें प्रश्न, निजी विधेयक, चर्चा में हिस्सा लेना आदि शामिल है. इसके अलावा राज्यसभा से वर्तमान सदस्यों में जॉन ब्रिटास, मनोज झा और फौजिया खान को अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा सेवानिवृत सांसदों की श्रेणी में विशंभर निषाद और छाया वर्मा का नाम शामिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संसद रत्न पुरस्कार की घोषणा, CPM के इस नेता को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट