डीएनए हिंदी: Attack on ED Team Case- पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता के घर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारियों और CRPF के जवानों पर हुए हमले के सात दिन बाद पहली गिरफ्तारी की गई है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) में टीएमसी (TMC) नेता शाहजहां शेख के घर पर छापे के दौरान हमला करने वाली भीड़ में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये दोनों लोग हमला करने वाली भीड़ को उकसा रहे थे. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है. 

कई अधिकारी घायल हुए थे भीड़ के हमले में

ED टीम ने 5 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के घर पर संदेशखाली में छापा मारा था. यह छापेमारी करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले (ration distribution scam) की जांच के सिलसिले में की गई थी. इस दौरान भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था. भीड़ के हमले में ED और CRPF के कई अधिकारी घायल हो गए थे और उनकी गाड़ियां तोड़फोड़ दी गई थीं. भीड़ के इस हमले ने राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया था. पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस हमले को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शह मिलने का आरोप लगाया था, जबकि ममता बनर्जी की पार्टी ने इसे राजनीतिक छापेमारी बताया था. विवाद के ज्यादा गर्माने पर पश्चिम बंगाल पुलिस इस मामले में एक्टिव हुई थी और मुकदमा दर्ज किया था. 

फरार थे गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ED टीम पर हमले की जांच के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस ने अब पहली गिरफ्तारी की है. पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह बशीरहाट जिला पुलिस की मदद से फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं. इनकी पहचान महबूर मल्लाह और सुकलाम सरकार के तौर पर हुई है. दोनों ईडी टीम पर हमले के बाद फरार हो गए थे और एक जगह छिप गए थे. पुलिस के मुताबिक, ये दोनों हमला करने वाली भीड़ का हिस्सा थे और भीड़ में शामिल लोगों को हमले के लिए उकसा रहे थे. पुलिस ने इनकी पहचान हमले के वीडियो की जांच के बाद की है.

कोर्ट से मांगा था 14 दिन का रिमांड, 3 दिन की कस्टडी मिली

पुलिस अधीक्षक बशीरहाट जॉबी थॉमस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां इन्हें 14 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने का आग्रह किया गया था. बशीरहाट सबडिविजन कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. दोनों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की पहचान और छिपने की जगह जानने की कोशिश की जाएगी.

मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अब भी फरार

हमले का मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख भी फरार चल रहा है. पश्चिम बंगाल पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पश्चिम बंगाल पुलिस ने हमले की घटना को लेकर तीन मुकदमे दर्ज किए थे. इनमें से एक केस ईडी अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय लोगों की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें ईडी अधिकारियों पर इलाके में दंगा फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया गया था. इस मुकदमे को लेकर भी बेहद राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था. गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस की जांच पर 31 मार्च तक रोक लगा दी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sandeshkhali ED Officers Attack Case West Bengal police make first arrests in Read West Bengal News
Short Title
बंगाल में ED अधिकारियों पर हमले में 7 दिन बाद पहली गिरफ्तारी, पुलिस दबोचे दो फरा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हमले के दौरान कई ED अधिकारी गंभीर घायल हो गए थे. (File Photo)
Caption

हमले के दौरान कई ED अधिकारी गंभीर घायल हो गए थे. (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

बंगाल में ED अधिकारियों पर हमले में 7 दिन बाद पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने दबोचे दो फरार आरोपी
 

Word Count
621
Author Type
Author