डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता और रामपुर (Rampur) के पूर्व विधायक आजम खान (Azam Khan) राहत की सांस ले रहे होंगे. आजम खान को रामपुर की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. बुधवार को हेट स्पीच से जुड़े एक केस की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सपा नेता को बरी कर दिया है. यह वही केस है, जिसकी वजह से आजम खान अपनी विधायकी गंवा बैठे थे.
रामपुर के निचले कोर्ट ने उनके खिलाफ 3 साल की सजा सुनाई थी. 27 अक्टूबर के इस फैसले के बाद आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई थीं. उन्होंने हेट स्पीच केस में विधायकी गंवा दी थी. विधायकी जाने के बाद उनकी सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराया था.
इसे भी पढ़ें- New Parliament Building: कौन हैं नया संसद भवन बनाने वाले बिमल पटेल, कैसे गढ़ रहे नए भारत की तस्वीर?
फैसले के बाद क्या बोले आजम के वकील?
आजम खान के वकील विनोद शर्मा ने कोर्ट के फैसले पर कहा है, 'हमें कोर्ट ने बरी कर दिया है. हेट स्पीच के जिस केस में सजा सुनाई गई थी, उसी केस में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने हमें निर्दोष बताया है.'
इसे भी पढ़ें- नई संसद में क्यों रखा जा रहा सेंगोल, मौर्य और चोल साम्राज्य से जुड़ा है इतिहास, क्यों कहते हैं इसे राजदंड?
आजम खान ने कहा क्या था?
आजम खान के खिलाफ साल 2019 के अप्रैल महीने में एक FIR दर्ज हुई थी. आजम खान ने एक भाषण में कहा था कि मोदी जी आपने हिंदुस्तान में ऐसा माहौल बना दिया है जिससे मुसलमानों का जीना दूभर हो गया है. अपने विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी को भी उन्होंने कथित तौर पर अपशब्द कहा था. जिलाधिकारी के परिवार वालों के खिलाफ भी आजम खां ने अपशब्द कहे थे. कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुना दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हेट स्पीच मामले में आजम खान की सजा रद्द, इसी फैसले के चलते गई थी विधायकी