डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) ने दावा किया है पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) की जेल में हत्या हो सकती है. सपा विधायक के इस बयान पर सनसनी मच गई है. उन्होंने कहा है कि यह लोकतंत्र की हत्या है. आजम खान को बुनियादी सेवाएं भी नहीं दी जा रही हैं.
आजम खान सीतापुर जिला कारागार (Jail) में बंद हैं. उनसे सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा मुलाकात करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन ने आजम खान से मिलने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Gujarat Election: अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक पटेल, गुजरात के 3 धाकड़ युवा चेहरे अपनी ही पार्टी में हाशिए पर क्यों हैं?
रविदास मेहरोत्रा ने कहा है कि आजम खान पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनके साथ अन्याय और अत्याचार किया जा रहा है. सपा विधायक मेहरोत्रा ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार आजम खान पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनके साथ लगातार अन्याय और अत्याचार कर रही है.
जेल प्रशासन ने नहीं होने दी आजम खान से मुलाकात
सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद मेहरोत्रा ने कहा, 'आजम खान अस्वस्थ थे और सो रहे थे. जेल प्रशासन ने मुझे आजम खान से मिलने नहीं दिया और मुझे बताया गया कि वह अस्वस्थ हैं और सो रहे हैं. आजम खान राजनीतिक व्यक्ति हैं और उच्च वर्ग के हकदार हैं लेकिन उन्हें सामान्य अपराधियों की तरह रहने की व्यवस्था की गई है. आजम खान को चिकित्सा सुविधाओं की जरूरत है और ऐसा लगता है कि सरकार उनको सुविधा नहीं दे रही है, यह उनके लिए घातक हो सकता है.'
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस में फूट, Hardik Patel ने हाईकमान को दिखाए बगावती तेवर!
'विधानसभा में उठेगी आजम खान के हक में आवाज'
रविदास मेहरोत्रा ने दावा किया है कि हम विधानसभा में आजम खान का मुद्दा उठाएंगे और उनके लिए लड़ेंगे. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आजम खान का विवरण देंगे. शुक्रवार को ही रविदास मेहरोत्रा और सपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अलग अलग बयानों में कहा था कि वे आजम खान से मिलने जाएंगे. (PTI इनपुट के साथ)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Azam Khan की जेल में हो सकती है हत्या, सपा विधायक के दावे से मची सनसनी