डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (UP) में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने घोषणा की है कि मैनपुरी का सैनिक स्कूल (Sainik School Mainpuri) अब जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के नाम से जाना जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @myogioffice पर किए गए इस ट्वीट में कहा गया, 'मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम 'जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल' किया गया है.'

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत का नाम यूपी में भी बड़े स्थान पर अंकित कर दिया है. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में मैनपुरी का सैनिक स्कूल अब जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा. स्वर्गीय जनरल रावत ने देश की सेना के साथ ही नौजवानों के लिए जो मिसाल कायम की है, हम सभी को इस सैनिक स्कूल के माध्यम से उसका दीर्घलालिक लाभ मिलेगा.'

बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ अन्य अफसरों और जवानों की मौत हो गई. जनरल रावत के साथ वायुसेना के हेलिकॉप्टर में ब्रिगेडिर स्तर के अधिकारी से लेकर उनके सहयोगी सवार थे. दर्दनाक हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जिंदा बचे थे जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया.

Url Title
Sainik School Mainpuri to be known on the name of CDS Bipin Rawat said CM Yogi
Short Title
मैनपुरी का सैनिक स्कूल CDS Bipin Rawat के नाम से जाना जाएगा: CM Yogi
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मैनपुरी का सैनिक स्कूल CDS Bipin Rawat के नाम से जाना जाएगा: CM Yogi
Date updated
Date published