डीएनए हिंदीः रूस ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. रूस की सेना यूक्रेन के अंदर दाखिल हो चुकी है. कई शहरों में मिसाइल से हमले किए गए हैं. इन हमलों में अब तक 8 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. इसके बीच यूक्रेन ने भारत से मदद मांगी है. यूक्रेन के राजदूत ने पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है. यूक्रेन के राजदूत आइगोर पोलखा (Igor Polikha) ने कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. आइगोर पोलखा ने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते हैं कि वह तत्काल रूस के राष्ट्रपति पुतिन और हमारे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क करें.

Helpline

हमले में नागरिकों की भी मौत
आइगोर पोलखा ने कहा कि रूस ने सुबह 5 बजे यूक्रेन के आर्मी अड्डों, बेस पर हमले शुरू किए. बम और मिसाइल से हमला किया गया. हमले में कई सैन्य अधिकारियों और नागरिकों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. पोलखा ने कहा कि रूस दावा कर रहा है कि सिर्फ मिलिट्री ठिकानों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन हमले में आम लोग भी मारे गए हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि बदले में यूक्रेन ने रूस के पांच से ज्यादा प्लेन मार गिराए हैं, इसके अलावा टैंक और ट्रकों को भी ढेर किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: महाबलशाली रूस के सामने कितनी है Ukraine सेना की ताकत?

भारत ने जारी की एडवायजरी 
यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के मद्देनजर विशेष फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. भारत ने वहां मौजूद लोगों के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें कहा गया है कि स्थिति अभी खराब है, ऐसे में जहां हैं, वहीं रहें. लोगों से अपने घरों, हॉस्टल आदि में ही रुकने को कहा गया है. साथ ही कहा गया है कि जो लोग यूक्रेन की राजधानी कीव या वेस्टर्न कीव की तरफ गए हैं तो वापस अपने घरों की तरफ लौट जाएं.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
russia ukraine war ukraine Ambassador Igor Polikha seeks pm narendra modi intervention 
Short Title
Russia Ukraine War: रूस के हमले से यूक्रेन में मची तबाही, PM मोदी से मांगी मदद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
russia ukraine war ukraine Ambassador Igor Polikha seeks pm narendra modi intervention 
Caption

russia ukraine war ukraine Ambassador Igor Polikha seeks pm narendra modi intervention 

Date updated
Date published
Home Title

Russia Ukraine War: रूस के हमले से यूक्रेन में मची तबाही, PM मोदी से लगाई मदद की गुहार