डीएनए हिंदी: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. राहुल ने 20,000 भारतीय छात्रों की घर वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह सरकार से किया है. बता दें कि विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा है कि भारत सरकार कीव और हंगरी में भारतीय दूतावास से संपर्क में है और पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं.
राहुल ने वीडियो ट्वीट किया
यूक्रेन में फंसी एक छात्रा का वीडियो ट्वीट कर राहुल गांधी ने लिखा, 'यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीयों की सुरक्षा खतरे में है. सरकार को इनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए.' बता दें कि अनुमानित तौर पर यूक्रेन में 20,000 भारतीय स्टूडेंट्स हैं. इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. भारतीय दूतावास ने भी आज हेल्पलाइन नंबर और ईमेल जारी किए हैं.
The safety of 20,000 Indians stranded in Ukraine is paramount.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2022
Govt must expedite their evacuation. pic.twitter.com/V1N3KEO0Qp
पीएम मोदी और पुतिन की आज होगी बात
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि इस बातचीत में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने पर भी चर्चा हो सकती है. भारत ने अब तक अपना रूख संतुलित रखा है. अमेरिका और पश्चिमी देश जहां रूस पर बेहद आक्रामक हैं, भारत लगातार शांतिपूर्ण समाधान की बात कह रहा है.
पढ़ें: Russia Ukraine war: धमाके, दहशत, आंसू... इन तस्वीरों को देखकर दिल पिघल जाएगा
राजदूत ने जारी किया है संदेश
यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सतपथी ने आज संदेश जारी कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. राजदूत ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीयों की सुरक्षा प्राथमिकता है और इस मुश्किल हालात में दूतावास ओपन रहेगा. भारतीयों को निर्देश दिया गया है कि वह यात्रा न करें और सुरक्षित ठिकानों पर ही रहें.
पढ़ें: Russia-Ukraine War: कीव में घुसी रूसी सेना, होस्टोमेल के अंतोनोव एयरपोर्ट पर कब्जा
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Russia-Ukraine War: राहुल गांधी ने छात्रा का वीडियो ट्वीट कर सरकार से की अपील