डीएनए हिंदी: रूस (Russia) के आक्रमण के बाद यूक्रेन (Ukraine) में भीषण तबाही मची है. भारतीय छात्र बड़ी संख्या में यूक्रेन में फंसे हुए हैं. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन भारतीय छात्रों को बंधक बना रहा है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को रूस के दावों के जवाब में कहा है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास अपने नागरिकों से लगातार सम्पर्क बनाए हुए है. किसी भी छात्र के बंधक बनाए जाने की रिपोर्ट नहीं मिली है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने यूक्रेन में भारतीय छात्रों को बंधक बनाये जाने की खबरों को लेकर मीडिया के सवालों पर यह जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यूक्रेन में भारतीय दूतावास अपने नागरिकों के संपर्क में है. यूक्रेन प्रशासन के सहयोग से कल कई छात्र खारकीव से बाहर निकल सके.'

Russia Ukraine War Live: यूक्रेन में कहर बरपा रही रूस की सेना, खारकीव में हर तरफ दिख रहा तबाही का मंजर

भारत ने की यूक्रेन प्रशासन की सराहना

अरिंदम बागची ने कहा कि हम इस क्षेत्र में रूस, रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया, माल्डोवा सहित अन्य देशों के साथ संपर्क में बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकाल लिया गया है. इसे संभव बनाने के लिये यूक्रेन प्रशासन की मदद की हम सराहना करते हैं.

यूक्रेन प्रशासन से क्या है भारत की अपील?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'हमें किसी भारतीय छात्र को बंधक बनाने जैसी खबर के बारे में जानकारी नहीं मिली है. हमने यूक्रेन प्रशासन से आग्रह किया है कि खारकीव और आसपास के क्षेत्रों से छात्रों को बाहर निकालकर देश के पश्चिमी हिस्से में ले जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था करें.'

रूस भारतीयों के सेफ रेस्क्यू के लिए हर कदम उठाने के लिए तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाल्दिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत केबाद रूस ने बुधवार को कहा था कि उसके सशस्त्र बल यूक्रेन के खारकीव शहर से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिहाज से सभी जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं. भारत में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने रूस के रक्षा मंत्रालय की ब्रीफिंग का ब्योरा साझा किया था.

Russia-Ukraine Crisis: क्या है व्लादिमीर पुतिन का अखंड रूस प्लान?

क्या था रूस का आरोप?

रूस के रक्षा मंत्रालय  कहा था कि यूक्रेनी अधिकारी भारतीय छात्रों के एक समूह को उनकी बेलगोरोद जाने की इच्छा के बाद भी खारकीव में जबरदस्ती रोक कर रख रहे हैं. हालांकि भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि यूक्रेन अपना खून बहा रहा है लेकिन सैनिक वहां फंसे हुए विदेशी छात्रों की मदद कर रहे हैं.

ऑपरेशन गंगा के तहत घर लौट रहे हैं भारतीय

यूक्रेन से भारतीयों का रेस्क्यू ऑपरेशन गंगा के तहत किया जा रहा है. ऑपरेशन गंगा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और यूक्रेन से भारतीयों के सुरक्षित रेस्क्यू पर चर्चा भी की है. रूस ने कहा है कि भारतीय छात्रों की मदद करेगा.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?

Url Title
Russia Ukraine War No Report Of Students Taken Hostage In Ukraine India After Russia Charge
Short Title
क्या भारतीय छात्रों को बंधक बना रहा है Ukraine? जानें सच्चाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russia Ukraine Conflict.
Caption

Russia Ukraine Conflict.

Date updated
Date published
Home Title

क्या भारतीय छात्रों को बंधक बना रहा है Ukraine? रूस के दावे का भारत ने किया खारिज