डीएनए हिंदी: भारत रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच यूक्रेन से अपने 20,000 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित रूप से वापस लाने में कामयाब रहा है.  वही इस स्थिति में भारत ने चिंता जताई है कि रूस और यूक्रेन दोनों से बार-बार आग्रह करने के बावजूद, पूर्वी यूक्रेन शहर सुमी में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) के लिए सुरक्षित नहीं निकाला जा सका है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में कहा कि दोनों ही तुरंत टकाराव खत्म करें. 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा है कि भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा है कि सुमी शहर में हजारों छात्र फंसे हैं. इसके बावजूद दोनों देशों ने छात्रों की वापसी को लेकर कोई गलियारा नहीं बनाया है. उन्होंने कहा, “हमने अन्य देशों के नागरिकों की भी सहायता की है जिन्होंने हमसे संपर्क किया. अपने-अपने देशों में लौटने के लिए और हम आने वाले दिनों में ऐसा करने के लिए तैयार रहेंगे."

भारतीय राजदूत ने परिषद को बताया कि भारतीय नागरिकों को घर लाने के लिए 80 से अधिक निकासी उड़ानें लगभग प्रतिदिन चल रही है. उन्होंने कहा, "हम यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों के अधिकारियों द्वारा उनकी वापसी को सुविधाजनक बनाने में प्रदान की गई सहायता की सराहना करते हैं." गौरतलब है कि सूमी में लगभग 700 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं जहां पिछले कुछ दिनों से रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के बीच भयंकर लड़ाई हो रही है.

भारत यूक्रेन के सुमी शहर से अपने नागरिकों को निकालने के प्रयास कर रहा है लेकिन भारी गोलाबारी और हवाई हमलों के कारण बहुत कम सफलता मिली है. युद्ध प्रभावित यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने 'ऑपरेशन गंगा' शुरू की है, जिसके तहत हजारों फंसे हुए लोगों और छात्रों को निकाला जा रहा हैं.

यह भी पढें- 5,532 प्रतिबंधों के साथ Russia बना दुनिया का सबसे ज्यादा बैन वाला देश

इसके साथ ही तिरुमूर्ति ने रेखांकित किया कि यह महत्वपूर्ण है कि मानवीय कार्रवाई हमेशा मानवीय सहायता के सिद्धांतों-मानवता, तटस्थता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता द्वारा निर्देशित होती है. उन्होंने कहा, 'इनका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War Live: रूसी सेना ने सुमी में गिराए 500 किलो के बम, यूक्रेन ने किया 18 लोगों की मौत का दावा

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

Url Title
Russia-Ukraine War: India in UNSC demanded the safe evacuation of Indian students trapped in Sumi from both th
Short Title
सुमी में फंसे है 700 से ज्यादा भारतीय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russia-Ukraine War: Russia used veto in UNSC meeting, India China did not vote
Date updated
Date published