डीएनए हिंदी: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच भीषण जंग मची है. जंग के बीच बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक यूक्रेन में अब भी फंसे हुए हैं. कांग्रेस ने यूक्रेन में रूस में सैन्य कार्रवाई के बीच केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि संकट के समय मुंह फेर लेना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आदत बन गई है.

कांग्रेस के दिग्गज नेता और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार का कहना है- यूक्रेन में फंसे हमारे 20,000 भारतीय जहां हैं वहीं रहें क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है.'

Russia-Ukraine war: यूक्रेन का बड़ा दावा- रूस के 50 सैनिक ढेर, 6 एयरक्राफ्ट किए तबाह

'मुंह फेरना सरकार की आदत'

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आप सभी का खयाल करने की बजाय चुनावी रैलियों में हवा भर रहे हैं. मगर हम देशवासी आप सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हर मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना और चुप्पी साध लेना ही मोदी सरकार की आदत बन गई है.'
 

 

'भय और आशंका में जी रहे यूक्रेन में हिंदुस्तानी'

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'हमारे 20,000 भारतीय युवा यूक्रेन में भय, आशंका और जीवन पर खतरे की स्थिति से जूझने को मजबूर हैं. समय रहते उन्हें सकुशल लाने का इंतजाम क्यों नहीं किया? क्या यही 'आत्मनिर्भर' मिशन है? यूक्रेन से भारत आने वाले भारतीय नागरिकों से एअर इंडिया द्वारा कथित तौर ज्यादा किराया वसूलने से संबंधित एक खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया कि यही तो है फिर से आपदा में अवसर ?

क्या है यूक्रेन में फंसे भारतीयों को केंद्र की सलाह?

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को नागरिकों से कहा कि लोग परेशान न हों और जहां हैं वहीं रहें. भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन में फिलहाल हालात बेहद अनिश्चित है. परेशान न हों जहां भी हैं आप, सुरक्षित रहें. घर हो हॉस्टल हो, हर जगह सुरक्षा बरतें. दूतावास ने यह भी एडवाइजरी जारी की है कि जो लोग कीव की यात्रा करे रहे हैं वे इसे टाल दें.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

और भी पढ़ें-
Russia-Ukrain Conflict: जानें कैसे बनता है अलग देश, क्या हैं नियम?
Russia-Ukraine Crisis: क्या है व्लादिमीर पुतिन का अखंड रूस प्लान?

Url Title
Russia Ukraine Conflict World war 3 Congress slams Modi government Indian Citizen rescue
Short Title
हर मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना मोदी सरकार की आदत: कांग्रेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress Leader Randeep Surjewala. (File Photo)
Caption

Congress Leader Randeep Surjewala. (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

Russia Ukraine Crisis: कांग्रेस का केंद्र पर बड़ा हमला- मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना मोदी सरकार की आदत