डीएनए हिंदी: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच भीषण जंग मची है. जंग के बीच बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक यूक्रेन में अब भी फंसे हुए हैं. कांग्रेस ने यूक्रेन में रूस में सैन्य कार्रवाई के बीच केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि संकट के समय मुंह फेर लेना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आदत बन गई है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार का कहना है- यूक्रेन में फंसे हमारे 20,000 भारतीय जहां हैं वहीं रहें क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है.'
Russia-Ukraine war: यूक्रेन का बड़ा दावा- रूस के 50 सैनिक ढेर, 6 एयरक्राफ्ट किए तबाह
20000 भारतीय युवा #Ukraine में ख़तरे से जूझ रहे हैं। 2000 युवा हरियाणवी हैं। पर मोदी-खट्टर सरकारों द्वारा उन्हें वापस लाना तो दूर, मेरे पत्र दिनांक 17/2/2022 तक का जबाब देना भी ज़रूरी नहीं समझा।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 24, 2022
कीव में भारतीय दूतावास के बाहर खड़े हरियाणा के बच्चों को क्या कहेंगे मोदी-खट्टर जी? pic.twitter.com/P49vRXZo4n
'मुंह फेरना सरकार की आदत'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आप सभी का खयाल करने की बजाय चुनावी रैलियों में हवा भर रहे हैं. मगर हम देशवासी आप सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हर मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना और चुप्पी साध लेना ही मोदी सरकार की आदत बन गई है.'
हर मुश्किल वक्त में मुँह फेर लेना..
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 24, 2022
और चुप्पी साध लेना ही मोदी सरकार की आदत बन गयी है ।
हमारे 20,000 भारतीय युवा #Ukraine में भय, आशंका और जीवन पर ख़तरे की स्थिति से जूझने को मजबूर हैं।
समय रहते उन्हें सकुशल लाने का इंतजाम क्यों नहीं किया ? क्या यही 'आत्मनिर्भर' मिशन है ?
'भय और आशंका में जी रहे यूक्रेन में हिंदुस्तानी'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'हमारे 20,000 भारतीय युवा यूक्रेन में भय, आशंका और जीवन पर खतरे की स्थिति से जूझने को मजबूर हैं. समय रहते उन्हें सकुशल लाने का इंतजाम क्यों नहीं किया? क्या यही 'आत्मनिर्भर' मिशन है? यूक्रेन से भारत आने वाले भारतीय नागरिकों से एअर इंडिया द्वारा कथित तौर ज्यादा किराया वसूलने से संबंधित एक खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया कि यही तो है फिर से आपदा में अवसर ?
क्या है यूक्रेन में फंसे भारतीयों को केंद्र की सलाह?
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को नागरिकों से कहा कि लोग परेशान न हों और जहां हैं वहीं रहें. भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन में फिलहाल हालात बेहद अनिश्चित है. परेशान न हों जहां भी हैं आप, सुरक्षित रहें. घर हो हॉस्टल हो, हर जगह सुरक्षा बरतें. दूतावास ने यह भी एडवाइजरी जारी की है कि जो लोग कीव की यात्रा करे रहे हैं वे इसे टाल दें.
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
और भी पढ़ें-
Russia-Ukrain Conflict: जानें कैसे बनता है अलग देश, क्या हैं नियम?
Russia-Ukraine Crisis: क्या है व्लादिमीर पुतिन का अखंड रूस प्लान?
- Log in to post comments
Russia Ukraine Crisis: कांग्रेस का केंद्र पर बड़ा हमला- मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना मोदी सरकार की आदत