डीएनए हिंदी: देश में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने गुरुवार को कहा कि हमें किसी को जीतना नहीं, हमें सबको जोड़ना है. संघ प्रमुख के इस बयान को कई मायनों में जोड़कर देखा जा रहा है. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanwapi Masjid) मामले की सुनवाई भी अभी कोर्ट में चल रही है.
मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) नागपुर में आरएसएस के तृतीय वर्ष संघ सिक्षा वर्ग समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'क्या हम विश्वविजेता बनना चाहते हैं? नहीं, हमारी ऐसी कोई आकांक्षा नहीं है. हमें किसी को जीतना नहीं है. हमें सबको जोड़ना है. संघ भी सबको जोड़ने का काम करता है जीतने के लिए नहीं. भारत किसी को जीतने के लिए नहीं बल्कि सभी को जोड़ने के लिए अस्तित्व में है.
Do we want to be 'vishvavijeta'? No, we have no such aspirations. We don't have to win anyone. We have to connect everyone. Sangh too works to connect everyone and not to win. India has existed to not win anyone but connect everyone: RSS chief Mohan Bhagwat, in Nagpur pic.twitter.com/2sO2rqFZEd
— ANI (@ANI) June 2, 2022
'विविधिता एकत्व की साज-सज्जा, अलगाव नहीं'
RSS प्रमुख ने कहा, 'आपस में लड़ाई नहीं होनी चाहिए. आपस में प्रेम चाहिए. हमें विविधता को अलगाव की तरह नहीं देखना चाहिए, बल्कि एक-दूसरे के दुख में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विविधिता एकत्व की साज-सज्जा है, अलगाव नहीं है.
'20-25 साल में बन जाएगा अखंड भारत'
गौरतलब है कि इससे पहले मोहन भागवत ने अखंड भारत को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 20-25 साल में तो भारत अखंड भारत बन जाएगा लेकिन हम कोशिश करें तो यह काम 15 साल में भी ऐसा हो सकता है. हरिद्वार में अखंड भारत का राग छेड़ते हुए मोहन भागवत ने कहा कि अखंड भारत के अभियान को कोई रोकने वाला नहीं है और जो लोग भी इसके रास्ते में आएंगे, वो मिट जाएंगे. यह पहली बार नहीं था. जब भागवत ने अखंड भारत की बात कही हो. उन्होंने कहा कि 40 फीसदी लोग गरीब हैं और 60 फीसदी के करीब ही लोग हिंदू बचे हैं. ऐसे में यह सपना पूरा करने के रास्ते में काफी रुकावटे हैं.
ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित आतंकी संगठन SFJ की हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर को धमकी, 3 जून को चलाई ट्रेन तो...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'संघ किसी को जीतने नहीं, सबको जोड़ने के लिए काम करता है'- RSS प्रमुख मोहन भागवत