डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) ने रेलवे भर्ती बोर्ड-एनटीपीसी परीक्षा (RRB-NTPC Exam) के नियमों और रिजल्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले युवाओं का समर्थन किया है. कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार को अपना 'अहंकार' छोड़े और छात्रों से संवाद करे.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण आंदोलन का स्थान है, लेकिन किसी भी हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि पिछले 24 से 48 घंटों में हमने जिस तरह से छात्रों पर लाठियां बरसते हुए, उन्हें खून से लथपथ होते हुए देखा है, इससे ऐसा लगता है कि एक सभ्य समाज, एक लोकतंत्र और युवा पीढ़ी के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है.
कांग्रेस ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आनन-फानन में एक अधिसूचना जारी की गई और रेलवे ने कहा कि ग्रुप-डी के रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके बाद देश के सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया, शुल्क दिया, लेकिन तीन साल बाद भी आज तक भर्तियां नहीं हो पाई हैं. इससे पता चलता है कि सरकार की मंशा युवाओं को नौकरी देने की ही नहीं है.
RRB NTPC Case में Khan Sir के खिलाफ क्यों दर्ज हुई FIR, क्यों फंसे कोचिंग संचालक?
अहंकार के लिए कोई जगह नहीं!
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि 28 जनवरी को युवाओं ने जिस आंदोलन का आह्वान किया है, उसका हम समर्थन करते हैं. महात्मा गांधी के देश में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. सरकार से हम कहना चाहते हैं कि आप आंदोलन करने से किसी को नहीं रोक सकते हैं, संवाद कीजिए, उनका विश्वास जीतिए. अहंकार के लिए कोई जगह नहीं है.
रेल मंत्रालय रद्द कर चुका है परीक्षा
पूर्वी यूपी और बिहार में प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन ट्रैक पर मचाए गए बवाल को देखते हुए रेलवे ने RRB-NTPC लेवल 2 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. उम्मीदवार दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने संबंधी रेलवे के फैसले का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि अंतिम चयन के लिए दूसरा चरण उन लोगों को 'धोखा देने' जैसा है जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए आरआरबी-एनटीपीसी के पहले चरण में उपस्थित हुए और उत्तीर्ण हुए.
1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने किया था एग्जाम के लिए आवेदन
लगभग 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें स्तर दो से स्तर छह तक 35,000 से अधिक पदों का विज्ञापन दिया गया था. प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को कई स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना दिया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई थी. विरोध प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या वैकल्पिक मार्गों पर चलाया गया. (भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें-
उम्मीदवारों के बवाल के बाद Railway ने स्थगित की NTPC-लेवल 1 की परीक्षा
Railway की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया तो कभी नहीं मिलेगी रेल की नौकरी!
- Log in to post comments
RRB-NTPC Exam: उग्र विरोध प्रदर्शनों पर Congress ने क्या दी सरकार को नसीहत?